Donovan Ferreira Video Viral : हर एक क्रिकेट फैंस मेजर लीग क्रिकेट का मजा लूट रहा है. इसी कड़ी में एक मुकाबले की हर कोई चर्चा कर रहा है, जो 5 ओवर का खेला गया था.
Donovan Ferreira Video Viral : अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में कोई न कोई बल्लेबाज ऐतिहासिक शॉट मारकर फैंस का एंटरटेन कर रहा है. 2 जुलाई को एक मुकाबला खेला गया जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने क्लब वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को 43 रनों से मात देने का काम किया. खास बात यह है कि ये मुकाबला 5 ओवर का ही खेला गया था जिसमें 21 वर्षीय डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने आखिरी ओवर में स्टेडियम में तूफान मचा दिया और दूसरे खिलाड़ी भी शॉट को मुंह फाड़कर देखते रह गए.
रोंगटे खड़े कर देने वाला छक्का
मामला यह है कि बारिश की वजह से प्रभावित मैच के बाद टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Sundar) ने 43 रनों से मैच में जीत दर्ज कर ली. इस मैच में जीत के साथ ही टेक्सास ने प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली. आपको बताते चलें कि पांच ओवर का मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने दो विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 85 रन लगा दिए. इसके जवाब में में वॉशिंगटन फ्रीडम 44 रन ही बना सकी और मैच में उन्हें 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
9 गेंदों में दिखी 37 रनों की तूफानी पारी
टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डोनोवन फरेरा ने 9 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस इनिंग की आखिरी ओवर में 4 छक्के और दो बार 2-2 रन मारकर टीम का स्कोर आसमान की ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया. इस दौरान एक छक्का ऐसा भी रहा जब उन्होंने गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. डोनोवन का यह सिक्स करीब 106 मीटर का रहा और इस दौरान तमाम खिलाड़ी मुंह फाड़कर देखते रह गए थे. अब सोशल मीडिया पर उनके इस छक्के का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका शॉट देखकर हर कोई फैंस तारीफ कर रहा है. वहीं, इस वीडियो को कॉग्निजेंट मेजर लीग क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि डोनोवन फरेरा का क्या शानदार शॉट था! उसे देखकर स्टेडियम से बाहर जाने का मन हो गया था!
यह भी पढ़ें- गिल ने जीता इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का दिल, तारीफ में कह दी ऐसी बात कि मैनेजमेंट भी हो जाएगा खुश