Home खेल ‘इज्जत और जिल्लत देने वाला…’ हसीन जहां ने किया हैरान कर देने वाला पोस्ट; मोहम्मद शमी पर साधा निशाना!

‘इज्जत और जिल्लत देने वाला…’ हसीन जहां ने किया हैरान कर देने वाला पोस्ट; मोहम्मद शमी पर साधा निशाना!

by Sachin Kumar
0 comment
Hasin Jahan Instagram Post Viral Mohammed Shami

Hasin Jahan Post Viral : कलकत्ता हाई कोर्ट में मोहम्मद शमी को भारी झटका लगा है और अब उनको अपनी पत्नी हसीन जहां को भरण-पोषण के लिए 4 लाख रुपये देने होंगे. इस जीत पर हसीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा है.

Hasin Jahan Post Viral : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. खासकर अपनी पत्नी के बयानों को लेकर वह विवादों में आ जाते हैं. इसी बीच कलकत्ता हाई कोर्ट में मंगलवार को कानूनी लड़ाई में मोहम्मद शमी को भारी झटका लगा है. गेंदबाज को अब अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को 4 लाख रुपये का गुजारा भत्ता देना होगा. कोर्ट के इस फैसले के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर लिखी और अब क्रिकेट फैंस उस पर चर्चा कर रहे हैं.

शेर जैसे बड़े दिल वाले इंसान

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट को उन्होंने हिंदी और उर्दू दोनों में लिखा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि , ‘इज्जत और जिल्लत देने वाला सिर्फ अल्लाह है.’ इसके अलावा उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि साल 2018 से 2025 तक का सफर काफी दर्दनाक रहा है. साथ ही सौभाग्य से मेरी सारी प्रार्थनाएं तब पूरी हुईं हैं जब मेरी मुलाकात कलकत्ता हाई कोर्ट के एडवोकेट इम्तियाज अहमद से हुई. साथ ही वह एक शेर जैसे बड़े दिल वाले अच्छे इंसान भी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने उनसे मोहम्मद शमी द्वारा उकसाए गए किसी व्यक्ति द्वारा मेरी और मेरी बेटियों के खिलाफ धारा 341/323/307/406/34/504/120बी के तहत सूरी पुलिस स्टेशन में दिनांक 17.05.2021 को दर्ज FIR के संबंध में चर्चा की.

अल्लाह ने सही व्यक्ति का चयन किया

उन्होंने कहा कि इम्तियाज भाई ने मेरा केस लिया और कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए धारा 482 CrPC के तहत आवदेन दाखिल करके न्यायालय के समक्ष बहस करने का आग्रह किया. साथ ही 08.10.2024 को आदेश और माननीय न्यायालय पूरी कार्यवाही को रद्द करने की कृपा कर रहा था जो पूरी तरह झूठी मनगढ़ंत पर आधारित थी. हसीन ने बताया कि मुझे एहसास हुआ कि अल्लाह ने मेरे बचाव के लिए सही व्यक्ति के रूप में इम्तियाह अहमद का चयन किया है. पहली बार जब मुझे इम्तियाह भाई मिले और मेरी राय थी कि वह बहुत मेहनती होने के साथ अपने पेशे के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. अल्हम्दुलिल्लाह बाद में जैसे-जैसे दिन बीतते गए मुझे एहसास हुआ कि इम्तियाज भाई एक सुनहरे दिल वाले फरिश्ते हैं. उन्होंने मेरे भरण-पोषण के मामले को स्वीकार करने के लिए सहमति व्यक्त की है. उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करूंगा. सत्य मेव जयते.

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?