Team India: इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 20 जून से खेला जाएगा. लेकिन विराट-रोहित के सन्यास के बाद भी इंग्लैंड की टीम को सचेत रहने की जरूरत है.
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सितारे रोहित शर्मा, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. अगले महीने से भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होने वाली है जिसके लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है. लेकिन इससे पहले रोहित विराट का रिटायरमेंट का ऐलान करना टीम के लिए बड़ा झटका जरूर है. हालांकि दोनों लंबे समय से टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी दोनों का टीम में होना ही काफी था.
20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 20 जून से खेला जाएगा. लेकिन विराट-रोहित के सन्यास के बाद भी इंग्लैंड की टीम को सचेत रहने की जरूरत है. ये बात इंग्लैंड के ही एक दिग्गज प्लेयर ने कही है. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने कहा है कि बेशक दो बड़े खिलाड़ी अब टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन फिर भी इंग्लैंड को टीम इंडिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए. टीम इंडिया इन दोनों के बिना भी काफी खतरनाक है. टीम में अच्छा संयोजन है.
जेम्स एंडरसन ने बताया टीम इंडिया को खतरनाक
जेम्स एंडरसन ने कहा कि बेशक रोहित-विराट ने सन्यास लिया है, चार नंबर की पोजिशन को लेकर टीम में असमंजस होगा. लेकिन टीम इंडिया के पास जिस तरह का युवा टैलेंट है उसको देखते हुए लगता है जल्द ही कोई नया प्लेयर इन दोनों की जगह ले लेगा. इन दोनों का रिटायरमेंट क्रिकेट जगत को झटका है लेकिन अब एक नए युग की भी शुरुआत होगी.
कौन होगा भारत का नया टेस्ट कप्तान
वहीं भारत का नया टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के बाद किसको बनाया जाए इसको लेकर भी मंथन हो रहा है. इस दावेदारी के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. जैसे शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी. लेकिन किसके नाम पर मुहर लगती है ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें..क्या 2027 वनडे वर्ल्डकप खेलेंगे रोहित-विराट, जानिए सुनील गावस्कर ने दोनों के भविष्य पर क्या कहा ?
