Home Latest News & Updates उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

by Jiya Kaushik
0 comment
Weather Update: नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है और वहां अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं राजधानी और उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है. कुल मिलाकर देशभर में मौसम अस्थिर है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Weather Update: उत्तर भारत का मौसम समय के साथ रंग बदल रहा है. कहीं लू चल रही है तो कहीं तेज आंधी और बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेना जरूरी है, ताकि इन बदले हुए हालात में खुद को सुरक्षित रखा जा सके.

Weather Update: भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां बारिश से कुछ राहत मिली है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में लू और आंधी-बारिश का दोहरा असर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश जारी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का कहर बरकरार है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए हीटवेव और बारिश दोनों को लेकर अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में राहत की फुहारों के बाद फिर चढ़ेगा पारा

दिल्ली में मंगलवार को हुई हल्की बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ देर की राहत दी, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो ये राहत स्थायी नहीं है. आने वाले हफ्ते में मौसम कभी साफ तो कभी बादलों से ढका रहेगा. 16 मई को हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है, जबकि 17 और 18 मई को मौसम सूखा रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जिससे उमस और गर्मी दोनों लोगों को परेशान कर सकती हैं.

यूपी में लू के साथ चेतावनी, कुछ जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपने चरम पर पहुंचकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है और आगामी दिनों में इसमें और इज़ाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हालांकि 16 से 19 मई के बीच राज्य के हल्की बारिश की संभावना है. यह बारिश लोगों को कुछ राहत जरूर दे सकती है, लेकिन लू और उमस से पूरी तरह राहत की उम्मीद कम ही है.

बिहार और झारखंड में दिन में तपन, रात में तूफानी बारिश का कहर

बिहार में मौसम समय के साथ बदलता नजर आ रहा है- दिन में लू और रात में गरज के साथ बारिश. राज्य में 15 और 16 मई को पूरे तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. झारखंड में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है, जहां 16 मई से मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. आंधी, तूफान और मूसलधार बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

मैदानी इलाके में बढ़ती गर्मी के बीच पहाड़ो पर राहत की बूंदे

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. लेकिन इसके उलट देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और काशीपुर जैसे मैदानी इलाकों में तापमान 36 डिग्री के पार जा रहा है, जिससे गर्मी का असर बढ़ा है. हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में 16 मई तक हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है, जो वहां के पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत दे सकती है.

यह भी पढ़ें: पाक के साथ सीजफायर के बाद CCS की अहम बैठक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हो सकती है चर्चा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?