GT Vs MI Eliminator: गुजरात की टीम ने इस सीजन में शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया है. जबकि मुंबई ने खराब शुरूआत के बाद जो लय हासिल की उसने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है.
GT Vs MI Eliminator: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों चैंपियंस टीमों के लिए बेहद खास है. गुजरात की टीम ने इस सीजन में शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया है. जबकि मुंबई ने खराब शुरूआत के बाद जो लय हासिल की उसने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. इससे पहले क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है. आज जो टीम ये मुकाबला जीतेगी उसको अब पंजाब किंग्स से फिर भिड़ना होगा तब कहीं जाकर फाइनल की टिकट मिलेगी.
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड की तो दोनों के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं मुकाबले खेले गए हैं जिसमें गुजरात ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि मुंबई का पलड़ा गुजरात के सामने हल्का है. मुंबई ने सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. मुंबई की टीम लेकिन अनुभव के मामले में गुजरात के ऊपर भारी पड़ सकती है.
कब,कहां और कितने बजे से खेला जाएगा मैच ?
ये मुकाबला 30 मई 2025 को भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से शुरू होगा. बात करें मैच के वेन्यू की तो ये महाराज यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लानपुर चंडीगढ़ में खेला जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, चरित असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल, कुसल मेंडिस, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें..Quaifier1 IPL : RCB से हारी पंजाब, कप्तान ने दिया बयान; कहा- हम युद्ध नहीं हारे…इन्हें बताया हार का जिम्मेदार
