Strap Blouse Design: गर्मियों में आप भी अपनी साड़ियों को स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. आज आपके लिए चित्रांगदा सिंह के लुक्स लाएं हैं. आप यहां से आइडिया ले सकते हैं.
30 May, 2025
Strap Blouse Design: स्ट्रेपी ब्लाउज मॉर्डन लड़कियों की पसंद बनते जा रहे हैं. यंग लड़कियां लाइटवेट साड़ियों के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज पहनना खूब पसंद करती हैं. अगर आपको भी फ्रेश और स्टाइलिश लुक चाहिए तो अपनी साड़ी के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज पेयर करना ना भूलें. ऐसे में आज हम आपके लिए एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप उनके लुक्स देखकर ब्लाउज डिजाइन के आइडिया ले सकती हैं.

मिरर वर्क ब्लाउज
चित्रांगदा सिंह का ये ब्लैक साड़ी लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. आप किसी भी फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. उन्होंने अपनी प्री-ड्रेप्ड साड़ी को मैचिंग मिरर वर्क वाले स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहना.

चोली स्टाइल
गुलाबी रंग की टिश्यू साड़ी को चित्रांगदा सिंह ने मैचिंग चोली स्टाइल स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह का बैकलेस ब्लाउज रेडी करवा सकती हैं.

सिंपल ब्लाउज
पीले रंग की साड़ी आप किसी हल्दी फंक्शन में पहन सकती हैं. चित्रांगदा सिंह ने अपनी साड़ी को मैचिंग कलर के सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः लंबी लड़कियों पर बहुत अच्छी लगेंगी ये साड़ियां, पहनकर Deepika Padukone से नहीं दिखेंगी कम

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
आइवरी कलर की नेट साड़ी में चित्रांगदा सिहं का लुक बहुत ही बोल्ड लग रहा था. उन्होंने साड़ी में मॉर्डन टच देने के लिए इसे मैचिंग कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना.

हैवी वर्क ब्लाउज
हैवी वर्क ब्लाउज भी पार्टी वियर साड़ियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं. आप भी चित्रांगदा सिंह की तरह अपनी लाइटवेट साड़ियों को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर त्योहार और फंक्शन में काम आएगी ऐसी डिजाइनर पेस्टल कलर साड़ियां, पार्टी में लगेंगी सबसे अलग