Home खेल इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ स्टाइल की निकली हवा! इंग्लिश प्लेयर्स बनाने लगे बहाने, ओली पोप ने दिया बयान

इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ स्टाइल की निकली हवा! इंग्लिश प्लेयर्स बनाने लगे बहाने, ओली पोप ने दिया बयान

by Vikas Kumar
0 comment
England Team

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने बैजबॉल शैली से परे इंग्लैंड की स्लो बैटिंग पर बयान दिया है. पोप ने कहा कि सिचुएशन को देखते हुए ही हमने प्लान चेंज किया.

Ollie Pope on lords Wicket: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बैजबॉल को छोड़कर ज्यादा सावधानी और कम स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के फैसले का बचाव किया है. ओली पोप ने कहा कि यह ऐसी सतह नहीं थी जहाँ आप जोरदार बल्लेबाजी कर सकें. बता दें कि इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 251/4 रन बनाए. इंग्लैंड की बेहद धीमी बल्लेबाजी ने सभी को चौंका दिया और बैजबॉल शैली पर कई सवाल भी खड़े हुए. ओली पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारतीय बॉलिंग अटैक ने अपनी शानदार गेंदबाजी बरकरार रखी और रन बनाना मुश्किल कर दिया.” ओली पोप ने इंडियन पेस अटैक के बेहद कड़े स्पेल का भी जिक्र किया.

पोप ने बताया अच्छा स्कोर

ओली पोप ने कहा, “जरूरी नहीं कि हम जिस तरह से पहली पारी खेलने के आदी हैं, वैसा ही हो, लेकिन मुझे लगता है कि चार विकेट पर 250 रन एक बहुत अच्छा स्कोर है. जाहिर है कुछ और रन बनाने का मन होता है. लेकिन मुझे लगता है कि पिच की प्रकृति और भारतीय आक्रमण की गेंदबाजी भी पूरे मैच में काफी अच्छी रही. हले दिन का खेल परिस्थितियों का सम्मान करने और टीम की जरूरतों के अनुसार ढलने पर आधारित था. मुझे लगता है कि यह एक ऐसा दिन है जिसका हम सामना करेंगे, जाहिर है हमें ढलना होगा. मुझे लगता है कि हमारे लिए, हां, यह एक टीम के रूप में बेहतर होने और परिस्थितियों को समझने के बारे में है. कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि आपको ऐसी पिच पर कुछ ज्यादा आक्रामक शॉट देखने को मिलें जो वास्तव में इधर-उधर घूम रही हो और तेजी से घूम रही हो. क्योंकि गेंदबाजो पर दबाव बनाने और उन्हें अपनी मनमानी करने से रोकने का यही सबसे अच्छा तरीका है. यह एक ऐसी चीज है जिसे हम एक टीम के रूप में बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और जाहिर है कि यह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच है. वे हमेशा ऐसी परिस्थितियों में आपकी परीक्षा लेंगे. तो हां, बस अडैप्ट करने की कोशिश है.” बता दें कि पोप ने 104 गेंदों में 44 रन बनाए और उसके बाद वो रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए.

स्टोक्स के बारे में क्या कहा?

पोप, जो टीम के उप-कप्तान हैं, से कप्तान बेन स्टोक्स के बारे में भी पूछा गया, जो जो रूट (99) के साथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन 102 गेंदों की पारी के दौरान कमर में दर्द के कारण टीम को चिंता में डाल दिया. पोप ने कहा, “मैंने उसे तब से नहीं देखा है, इसलिए उम्मीद है कि यह ज्यादा गंभीर नहीं होगा, लेकिन हां, जाहिर है कि अगले चार दिनों में हमें एक बड़ा टेस्ट मैच खेलना है और हमारे सामने दो बड़े भी आने वाले हैं इसलिए, उसे संभालने की कोशिश करना जरूरी है और हां, देखते हैं कि वह कल कैसा प्रदर्शन करते हैं.”

ये भी पढ़ें- अनिल कुंबले ने की नीतीश रेड्डी की तारीफ, लॉर्ड्स के पहले दिन के प्रदर्शन के बाद दिया रिएक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?