GT vs LSG Match : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और लखनऊ के बीच में रोमांचित मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में LSG ने GT को 33 रनों से हरा दिया.
GT vs LSG Match : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में GT को हार सामना करना पड़ा. इस हार के साथ गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीद को झटका लगा है. दूसरी तरफ से इस हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कई प्वाइंट में कवर करते हुए बताया है कि क्यों उनकी टीम को लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गिल का मानना है कि हमने विरोधी टीम को ज्यादा रन दे दिए थे जिसकी वजह से LSG ने बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा दिया.
33 रनों से हरा दिया था मुकाबला
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बोर्ड पर लगा दिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई. इस हार के बाद गुजरात को बड़ा झटका लगा है. अब प्लेऑफ में शामिल होने वाली गुजरात को अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा अगर टॉप-2 में बने रहना है तो. इसी बीच गिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा कि इस मैच में काफी रन बनाए दिए थे जिसे हासिल करना आसान नहीं था.
Dominant with the bat 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
Clinical with the ball 👌@LucknowIPL prevail in a run-fest and complete their double against table-toppers #GT 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/NwAHcYJlcP #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/VLbBcbzbGx
यह भी पढ़ें- ICC टेस्ट और वनडे रैंकिंग में कौनसे प्लेयर हैं टॉप पर कायम? देखिए पूरी लिस्ट
210 रनों तक रोकना था स्कोर
शुभमन गिल ने कहा कि हमने इस मैच में विरोधी टीम को 15-20 रन से ज्यादा दे दिया था. उनको हमें 210 रनों तक रोक दिया था और 230 रनों से काफी अंतर होता है. हमने पावर प्ले के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी. हालांकि, हमें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर अपना 180 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद 17वें ओवर में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और स्कोर 235 रनों तक पहुंचा दिया. गिल ने बताया कि इतने बड़े टूर्नामेंट में 240 के आसपास स्कोर को पहुंचाना थोड़ा मुश्किल होता है. शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान की बल्लेबाजी हमारे काफी हद तक टर्निंग प्वाइंट रही लेकिन मैच के अंतिम मोड़ पर पारी लड़खड़ा गई.
यह भी पढ़ें- WWE Raw में चोटिल होने के बाद रेसलर ने दिया बड़ा बयान, कहा- आप इसे समझ नहीं पाएंगे
