Top 5 Web Series For Students : अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इस दौरान अपने लाइफ में थोड़ा फन चाहते हैं तो ये वेब सीरीज ने केवल आपको एंटरटेन करेगी और आपको मोटिवेट भी करेंगे.
Top 5 Web Series For Students : अभी 2 दिनों के बाद यानी 25 मई को UPSC का एग्जाम होने वाला है. इस दौरान बच्चों के मन में कई तरह की दुविधा चल रही है. इस समय में केवल पढ़ाई ही नहीं अपने दिमाग को भी शात करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप थोड़ा एंटरटेनमेंट के लिए इन वह इन वेट सीरीज को देख सकते हैं. ये सीरीज केवल आपको एंटरटेन करेगी और आपको मोटिवेट भी करेंगे.
कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री एक ऐसी सीरीज है जो कोटा में आए छात्रों के जीवन को दर्शाता है. इसमें इंजीनियरिंग की कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों के बारे में दिखाया गया है जो कोचिंग संस्थानों की पॉलिटिक्स और दोस्ती में आई दरार को बखूबी दिखाया गया है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने टीचर का रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look : दूसरे दिन भी ऐश्वर्या ने दिखाया अपना जलवा, ब्लैक गाउन में लगाया ग्लैमर का…
लाखों में एक

इस सीरीज में एक 15 साल के लड़के की स्टोरी दिखाई गई है जो डिजिटल दुनिया में अपना करियर बनाना चाहता है लेकिन उसके पिता चाहते हैं कि वह IIT करें. हालांकि, इसके दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन में आलम खान ने प्रमुख रोल निभाया था . वहीं, दूसरे सीजन में एक डॉक्टर की कहानी को दिखाया गया है.
हॉस्टल डेज

हॉस्टल डेज एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे कॉलेज के 4 दोस्तों के बार में दिखाया गया है. इसमें आदर्श गौरव, लव और शुभम गौड़ मुख्य रोल में शामिल हैं. इस सीरीज के भी दो सीजन आ चुके हैं.
इंजीनियरिंग गर्ल्स 2.0

इंजीनियरिंग गर्ल्स भी एक बेहतरीन सीरीज है जो बच्चों को मोटिवेशन के साथ एक अच्छा एंटरटेनमेंट का भी अच्छा ऑप्शन है. इस सीरीज में फाइनल ईयर में पढ़ रहे 3 दोस्तों की कहानी को बड़ी बखूबी से दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: 90s के वो सबसे पॉपुलर टीवी शोज, जिन्हें देखने के लिए बच्चे खेलना तक भूल जाते थे; आखिरी वाला तो…