India vs England Test Series: जसप्रीत बुमराह के आराम की स्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी इकाई युवा चेहरों के साथ नजर आ सकती है. कोच गंभीर के लिए सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि वह अनुभव को तरजीह देंगे या युवा जोश पर दांव लगाएंगे.
India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ी चिंता सताने लगी है, क्या इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे? वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को आराम देने की चर्चाएं तेज हैं, और अगर ऐसा होता है, तो कोच गौतम गंभीर को गेंदबाजी लाइनअप में अहम बदलाव करने होंगे.इंग्लैंड की तेज और स्विंगिंग पिचों पर फैसला मैच का पासा पलट सकता है.
बुमराह की गैरमौजूदगी में कौन करेगा बॉलिंग अटैक लीड?
अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो तेज गेंदबाजी का भार सबसे पहले मोहम्मद सिराज के कंधों पर आएगा. सिराज ने अब तक 37 टेस्ट में 102 विकेट लेकर खुद को एक भरोसेमंद गेंदबाज साबित किया है. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा पहले मैच में थोड़े महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन दोनों पारियों में उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाकर उपयोगिता दिखाई. ऐसे में उन्हें टीम में बनाए रखा जा सकता है.
अर्शदीप vs आकाशदीप, किसे मिलेगा मौका?
बुमराह की जगह किसे खिलाया जाएगा, ये बड़ा सवाल है. दो नाम सबसे आगे हैं; अर्शदीप सिंह और आकाशदीप. अर्शदीप सिंह ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन स्विंग कराने की काबिलियत और इंग्लैंड की पिचें उन्हें बेहद खतरनाक बना सकती हैं. वहीं., आकाशदीप ने भारत के लिए 7 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और गंभीर उन्हें एक मौका दे सकते हैं.
स्पिन डिपार्टमेंट में भी फेरबदल संभव
पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन उनके अनुभव और ऑलराउंड योगदान को देखते हुए उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा. जडेजा को पांचवें गेंदबाज की भूमिका में बरकरार रखा जा सकता है. वहीं, शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है. उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जो मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. कुलदीप के पास हालिया फॉर्म और विविधता दोनों हैं, जो इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं.
संभावित गेंदबाजी अटैक:
• मोहम्मद सिराज
• प्रसिद्ध कृष्णा
• आकाशदीप / अर्शदीप सिंह
• कुलदीप यादव
• रवींद्र जडेजा
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की नई T20 लीग से हिलेगा क्रिकेट जगत! भारत-इंग्लैंड ने दिखाई नाराजगी; जानें पूरी वजह