Home Latest सऊदी अरब की नई T20 लीग से हिलेगा क्रिकेट जगत! भारत-इंग्लैंड ने दिखाई नाराजगी; जानें पूरी वजह

सऊदी अरब की नई T20 लीग से हिलेगा क्रिकेट जगत! भारत-इंग्लैंड ने दिखाई नाराजगी; जानें पूरी वजह

by Jiya Kaushik
0 comment
BCCI and ECB

Cricket Update: भारत का BCCI और इंग्लैंड का ECB इस नई लीग का समर्थन नहीं कर रहे हैं. दोनों बोर्ड इस बात पर एकमत हैं कि अपने खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की इजाजत नहीं देंगे.

Cricket Update: सऊदी अरब क्रिकेट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. यहां करीब 34 अरब रुपये की लागत से एक नई टी20 लीग शुरू होने जा रही है, जो IPL और इंग्लैंड की द हंड्रेड जैसी मशहूर लीगों को कड़ी टक्कर दे सकती है. इस नई लीग की चर्चा से ही भारत और इंग्लैंड में हलचल मच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया इसे मौके के रूप में देख रहा है.

भारत और इंग्लैंड क्यों हैं नाराज?

भारत का BCCI और इंग्लैंड का ECB इस नई लीग का समर्थन नहीं कर रहे हैं. दोनों बोर्ड इस बात पर एकमत हैं कि अपने खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की इजाजत नहीं देंगे. दोनों बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी खिलाड़ी को NOC (No Objection Certificate) नहीं देंगे. साथ ही, ICC पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह इस लीग को आधिकारिक मान्यता न दे.

ऑस्ट्रेलिया को दिख रहा फायदा

जहां भारत और इंग्लैंड इस लीग को खतरा मान रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया इस लीग में निवेश करने और साझेदारी करने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया इसे अपने क्रिकेट में निजी निवेश लाने का बेहतरीन अवसर मान रहा है, खासकर तब जबकि उनकी बिग बैश लीग पूरी तरह बोर्ड के अधीन है.

कैसा होगा लीग का फॉर्मेट?

सऊदी अरब की इस टी20 लीग में 8 टीमें होंगी और हर साल ये टीमें अलग-अलग मैदानों पर चार टूर्नामेंट खेलेंगी. इसका फॉर्मेट टेनिस के ग्रैंड स्लैम जैसा होगा. इस लीग में SRJ Sports करीब 400 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3442 करोड़ रुपये लगाने जा रही है.

IPL और द हंड्रेड पर मंडरा रहा खतरा

इतना बड़ा निवेश और नया ग्लोबल फॉर्मेट मौजूदा क्रिकेट लीगों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. यही वजह है कि भारत और इंग्लैंड पहले से ही इसे रोकने की तैयारी कर रहे हैं.आने वाले समय में यह लीग क्रिकेट की दुनिया को पूरी तरह बदल सकती है.

यह भी पढ़ें: अब और सस्ता मिलेगा iPhone! भारत और अमेरिका मिलकर बदल देगें iPhone बनाने का खेल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00