RCB Vs LSG: जितेश शर्मा को इस मैच में शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था. जितेश ने एक बयान में कहा कि उनको खुद यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने ये पारी खेली है.
RCB Vs LSG: आईपीएल 2025 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. लेकिन लीग स्टेज के आखिरी मैच में जो हुआ वो किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं था. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें थीं. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर आरसीबी के सामने पहाड़ जैसा 227 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी ने एक 18.4 ओवरों में 230 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. आरसीबी के लिए सबसे ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान जितेश शर्मा को अब तक यकीन नहीं हो रहा है.
जितेश शर्मा चुने गए मैन ऑफ द मैच
जितेश शर्मा को इस मैच में शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था. जितेश ने एक बयान में कहा कि उनको खुद यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने ये पारी खेली है. वह बोले, ‘मैं बस अभी इस मूमेंट को जीना चाहता हूं, क्योंकि मेरे पास अभी वो शब्द नहीं जिनमें मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकूं. बल्लेबाजी के दौरान में सिर्फ ये कोशिश कर रहा था कि मैं पिच पर आखिर तक टिका रह सकूं. विराट भाई के पिच से जाने के बाद मेरे दिमाग में सिर्फ यही चल रहा था कि कैसे भी मुझे आखिर तक खेलना है. इस दौरान मेरे ऊपर दबाव भी था, लेकिन में खेल को एन्जॉय भी कर रहा था. दिनेश कार्तिक सर की सलाह मेरे काफी काम आई.’
जितेश शर्मा ने तोड़ा माही का रिकॉर्ड
जितेश शर्मा इस मैच में विकेट कीपिंग के साथ कप्तानी भी कर रहे थे. रजत पाटीदार इस समय टीम में नहीं हैं. जितेश शर्मा ने ये शानदार पारी खेलकर महेंद्र सिंह धोनी का 7 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जितेश आईपीएल के इतिहास में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने आकर सफल रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2018 में 34 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद उस मुकाबले में चेन्नई को जीत भी हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें..एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल
