लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के आखिरी लीग मुकाबले में ठोके शतक से टीम के मेंटॉर जहीर खान गदगद नजर आए.
Rishabh Pant Ton in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने जो किया, उसने सबका दिल जीत लिया. यूं तो ये सीजन कप्तान ऋषभ पंत के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन मानो लीग के आखिरी मुकाबले में उनकी किस्मत पलटने वाली थी. ऐसा हुआ भी, पंत ने शानदार शतक जड़कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. ऋषभ पंत की इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी न कर पाने की वजह से सुपर फ्लॉप और 27 करोड़ी जैसे टैग्स से आलोचना हो रही थी लेकिन लीग का लास्ट मैच उनके फेवर में गया. इस मैच में उनकी फॉर्म वापस आ गई और उन्होंने विस्फोट अंदाज में 61 गेंदों पर 118 रन जड़ दिए. अपनी तूफानी पारी में पंत ने 11 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जड़े. लखनऊ ये मैच तो हार गई लेकिन पंत का जादू सिर चढ़कर बोला. अहम ये है कि आईपीएल के इस एडिशन की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदे गए पंत ने 13 पारियों में सिर्फ 269 रन ही बनाए थे.
क्या बोले LSG के मेंटॉर जहीर खान?
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कप्तान ऋषभ पंत की क्षमता और योग्यता पर कभी संदेह नहीं था, भले ही आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा हो. सीखने के बाद यह करिश्माई विकेटकीपर और भी मजबूत होकर उभरेगा. वह एक लीडर के तौर पर अच्छा रहा है और यह पूरे सीजन में हमारे लिए सकारात्मक रहा. बल्ले से ऋषभ पंत का प्रदर्शन निश्चित रूप से उसके लिए सीखने का अनुभव रहा है. इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज को सीजन का अंत शानदार तरीके से करते देखना काफी अच्छा लगा. हमें खुशी है कि उसने शानदार प्रदर्शन किया – उसकी क्षमता और खेल पर उसका प्रभाव, यही है”
‘हमारे मेन बॉलर्स हुए इंजर्ड’
जहीर खान ने कहा, “जब आप आईपीएल सीजन की शुरुआत करते हैं, तो आपका पहला टारगेट प्लेऑफ के बारे में सोचना होता है कि आप वहां कैसे पहुंचेंगे. हमने स्पष्ट रूप से सीजन की शुरुआत में आने वाली चुनौतियों से निपटने की कोशिश की. हमारे कुछ मुख्य गेंदबाज चोटिल हो गए हैं और हमने इस पर ज्यादा ध्यान न देने का प्रयास किया साथ ही मैच जीतने के तरीके ढूंढे. गेंदबाजी की समस्याओं के बावजूद बैटिंग यूनिट में स्थिरता एक प्रमुख सकारात्मक बात थी. एडन मार्क्रम, मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की विदेशी तिकड़ी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम लाइनअप को स्ट्रॉन्ग किया.”
ये भी पढ़ें- एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल
