ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने के लिए मान गया है. लेकिन शर्त रखी है कि आईसीसी 2031 तक भारत में होने वाले आयोजनों के लिए भी यही व्यवस्था की अनुमति दी जाए.
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ मीटिंग की और सुझाव दिया कि इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवा दी जाए. पहले पाकिस्तान ने इसको अस्वीकार कर दिया था, लेकिन दूसरी मीटिंग के बाद अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल करवाने के लिए तैयार हो गया.
भारत में होने वाली सीरीज हाइब्रिड मॉडल में हो
पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने के लिए मान गया है. लेकिन शर्त रखी है कि आईसीसी 2031 तक भारत में होने वाले आयोजनों के लिए भी यही व्यवस्था करने की अनुमति दी जाए. पीसीबी के एक शीर्ष सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारत ने पाकिस्तान आने के लिए मना कर दिया और हाइब्रिड मॉडल में ट्रॉफी आयोजित करवाने के लिए दबाव बनाया. इसी बीच पीसीबी ने आईसीसी के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद रेवेन्यू में अधिक हिस्सेदारी की मांग कर रहा है.
साल 2031 तक भारत में होगी तीन ट्रॉफी आयोजित
पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल पर तभी स्वीकार करेगा जब भारत इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित हो, क्योंकि पाकिस्तान भारत में कोई मुकाबला खेलने नहीं जाएगा. बता दें कि साल 2031 तक भारत में तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट आयोजित की जाएंगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण साल 2026 में टी-20 विश्व कप है जिसमें भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आयोजित करेगा. वर्ष 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में वर्ल्ड कप बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत में आयोजन होगा. इसके अलावा अभी एक और विवाद देखने को मिल सकता है क्योंकि अक्टूबर में होने वाला महिला वनडे विश्व कप का भारत में आयोजन होना है और पाकिस्तान इस मामले में विवाद खड़ा कर सकता है.
यह भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में Prithvi Shaw को किया नजरअंदाज, पूर्व क्रिकेटर बोले- इसके जिम्मेदार वह खुद