IND Vs ENG, 3rd Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के तीसरे दिन का मुकाबला खत्म हो गया है. इस मैच के आखिरी ओवर में ग्राउंड पर खूब ड्रामा देखने को मिला है.
IND Vs ENG, 3rd Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों वाली सीरीज का तीसरे दिन का मुकाबला खत्म हो गया है. इस दौरान ग्राउंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 387 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 74 रन, केएल राहुल ने शतक और जडेजा ने 72 रन बनाए.
ये रही मैच की हाईलाइट्स
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 से बराबरी पर हैं. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत हासिल हुई थी. फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से शानदार पारी के साथ जीत दर्ज की है. हालांकि, तीसरे दिन के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारत की टीम बढ़त बनाने में नाकाम रही.
राहुल का शतक
वहीं, लंच के बाद से राहुल आए और अपने करियर के 11वें साल में 10वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया. वह उसके तुरंत बाद बशीर का शिकार बन गए. 6 रन के भीतर भारत के दोनों बल्लेबाज आउट हो गए. इसके बाद से मानों लगा कि अब बस भारत की पारी यहीं पर समाप्त, लेकिन नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने अच्छी साझेदारी करते हुए मुकाबले को संभाल लिया.
यह भी पढ़ें: राहुल और पंत ने किया इंग्लैंड को परेशान, बुमराह के पंजे ने…

पंत ने भी किया कमाल
गौरतलब है कि मैच के पहले दिन ही विकेटकीपिंग करते हुए पंत के अंगुली पर चोट लग गई थी, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने जोरदार शुरुआत की. पहले की गेंद पर उन्होंने 4 रन बटोरे. वहीं, जहां पंत पूरे फॉर्म में दिख रहे थे , तो राहुल संभालकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार 31 डॉट गेंद दी, लेकिन पंत ने 51वें ओवर में एक रन लेकर इनका सिलसिला खत्म किया. बेन स्टोक्स ने पंत के खिलाफ उसी तरह के गेम खेला जैसा उन्होंने शुभमन गिल के समय अपनाई थी. हालांकि, पंत ने आक्रामक रूख के बाद उनका यह दांव कमजोर पड़ गया.
ग्राउंड पर गुस्से में दिखें कप्तान गिल

मुकाबला खत्म होने से पहले जब भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी समाप्त हुई. टीम इंडिया ने 387 रन बनाए, इतने ही रन इंग्लैंड ने अपने पहली पारी में बनाए थे. इसके बाद से जब इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई. खेल का खत्म होने में कुछ समय पहले ही इंग्लैंड चाहती थी कि जसप्रीत बुमराह की ओर से डाला जा रहा पहला ओवर ही दिन का आखिरी ओवर हो, जिसकी वजह से जैक क्राउली समय खराब कर रहे थे, वह बेवजह हट रहे थे. 5वीं गेंद पर उन्होंने एक डिफेन्स करने के बाद ऐसा दिखाया कि उनके हाथ पर चोट लग गई है. उन्होंने जब ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया तो शुभमन गिल भड़क उठे. पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनकी नौटंकी का मजाक बनाया. इसके बाद गिल उनके पास गए और उंगली दिखाकर गुस्से में कुछ बात कही.
यह भी पढ़ें: वो प्लेयर जो अपने खेल के जरिए उतर गए फैन्स के दिलों में, देश-विदेश के करोड़ों लोग करते हैं प्यार