IND vs ENG 4th Test : भारतीय क्रिकेट टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलेगी. लेकिन इसके पहले प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं.
IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खएला जाना है जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल करने की बेहद जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि लॉर्ड्स में मिली 22 रनों की हार की वजह से भारत 1-2 से पीछे चल रहा है. चौथे मुकाबले में जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किन हो सकता है क्योंकि माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं.
3 मैचों में नहीं हुआ बदलाव
हालांकि, इसके पहले खेले गए 3 मुकाबलों में प्लेइंग 11 को लेकर कोई बदलाव नहीं हुए हैं. वहीं, तीसरे मुकाबले में तो टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी थी. लेकिन मैनचेस्टर में होने वाले चौथए टेस्ट को लेकर हालात कुछ सही नहीं लग रहे हैं. टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने की वजह से मुश्किल हो सकती है. ऐसे में सिलेक्टर्स नए विकल्पों की तलाश कर सकते हैं.
टीम में बदलाव
वहीं, इस दौरान तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह फिट होने की जोरदार कोशिश कर रहे हैं. आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था, लेकिन उनका खेलना अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. चौथे टेस्ट में हालातों को देखते हुए जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी तय मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Top Players In Series : टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने बनाया रिकॉर्ड, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीता दिल
करुण नायर की होगी छुट्टी?
इस कड़ी में अगर ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी तो फिट है लेकिन विकेटकीपिंग को लेकर हालात सही नहीं हैं. उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर जुरेल टीम में एंट्री लेते हैं तो करुण नायर का बाहर जाना तय माना जा रहा है. लेकिन फिर तीसरे नंबर के बल्लेबाज को लेकर दुविधा बन सकती है. विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए तीसरे नंबर पर उतरना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है.
ये हो सकती है प्लेइंग 11
मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 में यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोज/प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें :भारत और पाक का मुकाबला हुआ रद्द, अब 22 जुलाई को होगा फाइनल; WCL ने फैन्स से मांगी माफी
