Delhi Monsoon Weather Updates: दिल्ली में मौसम का हाल लगातार बदलता जा रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Monsoon Weather Updates: देश की राजधानी में मौसम अब तक कई रंग दिखा चुका है. कभी धूप तो कभी बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से उसम भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. आज राजधानी में झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, यूपी के भी कई जिलों में बारिश को लेकर चेताया गया है. वहीं, बिहार, राजस्थान और केरल के कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.
बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, बिहार में भी मौसम आज बदल सकता है और जोरदार बारिश हो सकती है. ऐसे में बोधगया, नालंदा, पूर्णिया, बक्सर, गया,बांका, हाजीपुर, मोतिहारी और सासाराम समेत कई जिलों में आज गरज के साथ बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश, पहाड़ी इलाकों में तबाही का मंजर; मौसम बदल रहा है कदम
राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश
इस कड़ी में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी मौसम आज सुहाना रहने वाला है. ऐसे में जैसलमेर, जयपुर, अलवर और अजमेर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 21 से 22 जुलाई के बीच उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होगी.
पहाड़ी राज्यों में कहर
गौरतलब है कि पहाड़ी राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने कुमाऊं जिले में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है. इसके साथ ही नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: आज दिल्ली में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ समेत भूस्खलन खतरा; इन्द्रदेव दिखाएंगे विकराल रूप
