Home Top News गौतम हुए ‘गंभीर’ और दिल खोलकर जडेजा पर लुटाया प्यार, ऑलराउंडर को मिला खास टैग

गौतम हुए ‘गंभीर’ और दिल खोलकर जडेजा पर लुटाया प्यार, ऑलराउंडर को मिला खास टैग

by Vikas Kumar
0 comment
Gautam Gambhir and Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने लॉर्ड्स में खेली गई रवींद्र जडेजा की शानदार पारी के लिए उनकी तारीफ की है. BCCI ने एक वीडियो जारी किया है.

Gautam Gambhir Praises Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, लॉर्ड्स टेस्ट की जडेजा की पारी और उनके अविश्वसनीय संघर्ष के लिए उन्हें एमवीपी यानी मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का टैग दिलाया है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बावजूद, भारत तीसरे टेस्ट में 22 रनों से हार गया. BCCI ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर ‘द एमवीपी फीट रवींद्र जडेजा’ नाम से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गौतम गंभीर कह रहे हैं कि वो एक अविश्वसनीय संघर्ष था. जडेजा का संघर्ष बिल्कुल शानदार था.”

क्या बोले असिस्टेंट कोच?

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच Ryan ten Doeschate ने भी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की परफॉर्मेंस की तारीफ में कसीदे पढ़े. BCCI ने जो वीडियो पोस्ट की, उसमें Doeschate कहते हुए सुने गए कि जडेजा की बैटिंग एक अलग लेवल पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा, “लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने जो कंसिस्टेंसी और पेशन्स दिखाया वो तारीफ के काबिल है. काफी टाइम से जडेजा को देखता रहा हूं लेकिन अब उन्होंने अपने गेम में काफी पॉजिटिव चेंज किया है. उनका डिफेंस स्ट्रॉन्ग है और वो एक बेहतरीन बल्लेबाज लगते हैं.”

क्या बोलें बैटिंग कोच?

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक, जो घरेलू स्तर पर जडेजा के सौराष्ट्र टीम के पूर्व साथी रहे हैं, ने दबाव में इस ऑलराउंडर के एटिट्यूड पर बात की. कोटक ने कहा, “मुझे हमेशा से लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है. इतने अनुभव के साथ, वो आमतौर पर किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम की जरूरत के हिसाब से कुछ न कुछ लेकर आते हैं. टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं.” तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी जडेजा की हरफनमौला क्षमता पर जोर देते हुए यही बात दोहराई. सिराज ने कहा, “उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है और हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है.” टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी लॉर्ड्स टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा की तारीफ की थी. बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की कोशिश सबसे पहले इस सीरीज को बराबर करने पर होगी. फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- ऋद्धिमान साहा अब संभालेंगे कोच का जिम्मा! जानिए किस राज्य में युवाओं को देने जा रहे ट्रेनिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?