IND Vs PAK Asia Cup Final : एशिया कप में खेल अलग-अलग रंग बदल रहा है. बांग्लादेश को 11 रन से हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है. इसके बाद से कप्तान सलमान अली ने टीम इंडिया को खुली चुनौती दी है.
IND Vs PAK Asia Cup Final : दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हरा दिया है जिसके बाद वह फाइन में पहुंच गई है. इस जीत के साथ यह तय हो गया है कि एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं. हालांकि, बांग्लादेश से जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान का बड़बोलापन देखने को मिला. मुकाबले के बाद उन्होंने कहा कि हमारी टीम खास है, हम किसी को भी हरा सकते हैं, यहां तक कि इंडिया को भी.
पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान
बता दें कि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि अगर हम इस तरह के मुकाबले जीत सकते हैं, तो हम एक बहुत स्पेशल टीम हैं. हमारी टीम में हर खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया है. हालांकि, बैटिंग में हमे सुधार की जरूरत है, लेकिन हम उस पर काम करेंगे. हमें पता है कि फाइनल में हमें क्या करना है और हम रविवार को पूरी ताकत से उतरेंगे.
सलमान ने आगे कहा कि हमारी टीम में जो आत्मविश्वास है, वह हमें किसी भी टीम को चुनौती देने का हक देता है. भारत जैसे मजबूत टीम के खिलाफ भी हम अपना बेस्ट देंगे.
यह भी पढ़ें: शर्मा जी के बेटे ने फिर किया कमाल, तोड़ा विराट का रिकार्ड; Asia Cup के फाइनल में India
इस खिलाड़ी की हुई तारीफ
गौरतलब है कि पाकिस्तान की जीत में गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. खासकर शाहीन शाह अफरीदी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्हें लेकर कप्तान सलमान ने कहा कि शाहीन एक खास खिलाड़ी हैं. उन्होंने जो टीम के लिए जरूरत थी, वह दिया. हम शुरू में गेंदबाजी में अच्छा दबाव बना पाए, यही वजह है कि हम मैच जीत सके.
फाइनल में होगी फेसऑफ
अब एशिया कप 2025 का फाइनल एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला बन चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरी भिड़ंत होने वाली है. पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं लेकिन इस दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. अब फाइनल में दोनों टीमें सब कुछ दांव पर लगाकर उतरेंगी और यह मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए यादगार होगा.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, जडेजा बने उपकप्तान; करुण नायर हुए बाहर
