Home Top News वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, जडेजा बने उपकप्तान; करुण नायर हुए बाहर

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, जडेजा बने उपकप्तान; करुण नायर हुए बाहर

by Live Times
0 comment
IND vs WI Squad Announcement

IND vs WI Squad Announcement: भारत-वेस्डइंडीज के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इस दौरान कई फेरबदल देखने को मिले हैं.

IND vs WI Squad Announcement: अगले महीने भारत-वेस्डइंडीज के बीच खेले जाने वाले सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इस दौरान कई बदलाव देखे गए हैं. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, देवदत्त पड‍िक्कल की वापसी हुई है. लेकिन इंग्लैड के दौरे पर टीम के सदस्य रहे करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है. बाता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

जताई जा रही थी संभावना

ऐसा माना जा रहा था कि करुण नायर को इस सीरीज में मौका नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और ठीक वैसा ही हुआ है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup : एशिया कप 2025 में क्या भारत और बांग्लादेश के बीच होगा फाइनल, इतिहास दे रहा गवाह

भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

ऋषभ पंत हैं चोटिल

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय चोटिल हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी जिसके कारण वह अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल के अलावा टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर नारायण जगदीशन को जगह मिली है, जिनको ओवल टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया था. आकाश दीप को भी इस टेस्ट में जगह नहीं मिली है.

गौर करने वाली बात

करुण नायर और अभिमन्यु ईस्वरन को नहीं मिली जगह
देवदत्त पडिक्कल, नितीश रेड्डी की हुई वापसी
रवींद्र जडेजा उपकप्तान चुने गए
जसप्रीत बुमराह भी शामिल

करुण नायर पर क्या बोले अजीत अगरकर

वहीं, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने करुण नायर को लेकर कहा कि हम करुण नायर से ज्यादा उम्मीद करते हैं, सिर्फ एक पारी काफी नहीं होती. पडिक्कल बेहतर कर सकते हैं. हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है. यहां पर बता दें कि उन्होंने करीब 8 साल बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

यह भी पढ़ें: शर्मा जी के बेटे ने फिर किया कमाल, तोड़ा विराट का रिकार्ड; Asia Cup के फाइनल में India

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?