IND vs SA 2nd Test Match : गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में SA ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बोर्ड पर लगा दिए. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से 3 विकेट कुलदीप यादव ने झटके.
IND vs SA 2nd Test Match : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया. बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रनों की पारी खेली. इसी बीच दो सेशन में काफी पीछे रहने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजों ने अंतिम सेशल में कमाल कर दिया. कुलदीप यादव की फिरकी ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए.
ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर्स ऐडन मार्करम और रायन रिकेल्टन ने पहले सेशल में शानदार शुरुआत दी. इसके बाद टी ब्रेक तक दोनों बल्लेबाजों के नाबाद लौटने की उम्मीद थी लेकिन सेशन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्करम (38) को आउट कर दिया. वहीं, दूसरे सेशन की शुरुआत में कुलदीप यादव ने रिकेल्टन (35) का विकेट लेकर भारत को दूसरी सफलता दिलाने में मदद की. इसके बाद इस सेशन में विकेट नहीं मिला. तेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने इस सेशन में भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त सामना किया.
कुलदीप यादव ने लिए तीन विकेट
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजों ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटकने का काम किया है. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. गेंदबाजी के नजरिए देखें तो आज का दिन कुलदीप यादव का रहा और उन्होंने तीन विकेट झटककर भारतीय टीम को राहत दिलाने का काम किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (C/WK), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका
ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (C), ट्रिस्टन स्टब्स, साइमन हार्मर, काइल वेरिने (WK), केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसन.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 205 रनों का लक्ष्य किया हासिल, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक; कंगारुओं ने ऐसा खेला खेल
