Shubman Gill: दूसरे टी-20 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि उनके खराब प्रदर्शन न केवल व्यक्तिगत, बल्कि टीम मैनेजमेंट पर भी दबाव बनेगा.
Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की हार के बाद दो खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की खराब फॉर्म न केवल उन पर व्यक्तिगत से नहीं, पूरी टीम मैनेजेमेंट पर भी प्रभाव डाल रही है. पठान ने जियो स्टार पर कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को वापस लाकर पहले की तरह सफल बल्लेबाजी को बहाल करना भी उतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इस विकेटकीपर को भी अपनी लय बनाने में काफी समय लगेगा.
क्या गिल की जगह सैमसन को चाहिए था मौका
टी-20 क्रिकेट के लिए संजू सैमसन एक सफल बल्लेबाज और विकेटकीपर रहे थे. इसके बाद जब गिल को टी-20 उपकप्तान बनाया गया तो सैमसन की जगह उनको सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में मौका दिया गया. भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे के कप्तान शुभमन गिल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रन बनाने के लिए मैदान पर जूझ रहे हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के खेले गए दूसरे टी-20 मैच में खाता तक नहीं खोल पाए.
फॉर्म में होते तो गेंद आसानी से खेल लेते
इरफान पठान ने कहा कि शुभमन गिल कह सकते हैं कि उन्होंने एक शानदार गेंद पर अपना विकेट गंवाने का काम किया. अगर वह फॉर्म होते तो शायद इस गेंद पर एक लंबा शॉर्ट खेलते. वे फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात है तो मुझे लगता है कि उन्हें अपने ऑफ साइड के खेल पर ध्यान देने की सबसे जरूरत है. साथ ही जब वह आउट हुए तो वे पूरी तरह से गलत पोजिशन में थे.
क्या गिल का रन नहीं बनाना है बुरा संकेत?
पूर्व क्रिकटर ने कहा कि गिल का मैदान पर रन नहीं बनाना एक बुरा संकेत है और इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट पर काफी दबाव बढ़ सकता है. अब वे सोच रहे होंगे कि क्या किया जाए और वर्तमान से ज्यादा स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए. साथ ही अगर आप उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं लगा पा रहे हैं तो संजू सैमसन को उनकी जगह पर लाकर तुरंत रन बनाने की उम्मीद भी नहीं सकते हैं. साथ ही अब कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- ओलंपिक में कमबैक करेंगी विनेश फोगाट, संन्यास से लिया U-टर्न, कहा- आग अभी खत्म नहीं हुई
