Home Top News कफ सिरप कांड: ED का 6 शहरों में छापा, लखनऊ से सिरप की 46,891 बोतलें बरामद, दो गिरफ्तार

कफ सिरप कांड: ED का 6 शहरों में छापा, लखनऊ से सिरप की 46,891 बोतलें बरामद, दो गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
ED Raid

ED Raid: उत्तर प्रदेश के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने शुक्रवार को छह शहरों में सिंडीकेट के 25 ठिकानों पर छापे मारे.

ED Raid: उत्तर प्रदेश के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने शुक्रवार को छह शहरों में सिंडीकेट के 25 ठिकानों पर छापे मारे. अवैध रूप से कोडीन आधारित कफ सिरप के व्यापार रैकेट के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत विभिन्न राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की गई. ED की लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में छानबीन जारी है. वाराणसी में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के दो ठिकानों पर छापा मारा गया है. उधर, कफ सिरप मामले को लेकर वाराणसी के खोजवा में दिवेश जायसवाल के घर पर भी छापेमारी हुई है. जबकि लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों पर भी छापा मारा गया. कोडीनयुक्त कफ सिरप कांड की जांच में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ आलम बाग के पास से दो आरोपी अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में 25 हजार रुपये के इनामी शुभम जायसवाल का पूरा नेटवर्क सामने आया.

फर्जी बिल से बंगाल भेजा जाता था माल

दोनों ने एसटीएफ को बताया कि दोनों विशाल और विभोर राणा के लिए काम करते थे. विशाल और विभोर का शुभम जायसवाल के साथ व्यापारिक संबंध था. तीनों मिलकर कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी करते थे. माल वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और आगरा समेत अन्य जगहों से फर्जी ई वे बिल बनाकर बंगाल के अलावा अन्य जगहों पर भेजा जाता था. विशाल और विभोर के नेटवर्क के जरिए सिरप देश के कई राज्यों में पहुंचाया जाता था. इसी बीच शुभम ने अपने पिता भोला जायसवाल के नाम पर रांची में एबॉट कंपनी की सुपर स्टॉकिस्ट हासिल कर ली. इसके बाद लाइसेंस और दस्तावेज की आड़ में वह बड़े पैमाने पर कफ सिरप की तस्करी करने लगा. पुलिस ने बताया कि रांची और अहमदाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर और सहारनपुर में 25 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गई.

SIT कर रही मामले की जांच

केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने जांच के लिए यूपी पुलिस द्वारा दर्ज की गई लगभग 30 एफआईआर का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. सिरप का दुरुपयोग मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है और उनमें से एक फेनसेडिल दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से बड़ी मात्रा में बांग्लादेश में तस्करी की जाती है. ईडी अधिकारियों ने कहा कि अपराध से प्राप्त कुल आय लगभग 1,000 करोड़ रुपये है. तलाशी के दौरान अधिकारियों ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित एक कंपनी के कार्यालय से 46,891 कफ सिरप की बोतलें बरामद कीं. इसके अलावा सभी स्थानों से कंप्यूटर उपकरण और दस्तावेज भी बरामद किए गए. बताया जाता है कि शुभम जायसवाल दुबई भाग गया है, जबकि उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल को हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था, जब वह विदेश भागने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि राज्य पुलिस ने अब तक कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में अवैध दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 लाख की दवाएं जब्त, छापा पड़ते ही भागे कर्मचारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?