Home Latest News & Updates एजबेस्टन में भारत ने रचा इतिहास, इग्लैंड को पहली बार इस मैदान पर दी पटखनी, 336 रन से हराया

एजबेस्टन में भारत ने रचा इतिहास, इग्लैंड को पहली बार इस मैदान पर दी पटखनी, 336 रन से हराया

by Rishi
0 comment
Ind-Vs-Eng-2nd-Test-

Ind Vs Eng 2nd Test: मैच की आखिरी गेंद पर जब आकाश दीप ने इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स को आउट किया, तो पूरा स्टेडियम भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह से गूंज उठा.

Ind Vs Eng 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. 6 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की विशाल जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज को 1-1 से बराबर किया, बल्कि एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत का जश्न भी मनाया. इस जीत के हीरो रहे कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आकाश दीप, जिनके शानदार प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों को गर्व से सीना चौड़ा कर दिया. जीत के बाद मैदान पर टीम इंडिया का उत्साह देखते ही बनता था, खासकर जब कप्तान गिल ने आकाश दीप को गले लगाकर उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की.

आकाश दीप ने इस मैच में झटके 6 विकेट

मैच की आखिरी गेंद पर जब आकाश दीप ने इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स को आउट किया, तो पूरा स्टेडियम भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह से गूंज उठा. शुभमन गिल ने विजयी कैच लपका और तुरंत आकाश दीप की ओर दौड़ पड़े. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, जो इस ऐतिहासिक पल का प्रतीक बन गया. यह क्षण न केवल मैदान पर मौजूद प्रशंसकों, बल्कि टीवी पर देख रहे लाखों भारतीयों के लिए भी भावुक करने वाला था. आकाश दीप ने इस टेस्ट में 10 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में 6/99 का शानदार प्रदर्शन शामिल था, जिसने उन्हें 39 साल बाद इंग्लैंड में 10 विकेट लेने वाला दूसरा भारतीय गेंदबाज बनाया.

शुभमन गिल ने भी खेली ऐतिहासिक पारी

शुभमन गिल ने इस मैच में बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारियां खेलीं, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. गिल की 430 रनों की कुल स्कोरिंग ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाला खिलाड़ी बनाया. उनकी कप्तानी में भारत ने न केवल बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया. मैच के बाद गिल ने कहा, “आकाश ने पूरे दिल से गेंदबाजी की. उनकी लेंथ और दोनों दिशाओं में गेंद को मूव कराने की कला कमाल की थी.”

मोहम्मद सिराज भी चमके

मोहम्मद सिराज ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने पहली पारी में 6/70 के आंकड़े के साथ इंग्लैंड को 407 पर समेटने में मदद की. रविचंद्रन जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, खासकर दूसरी पारी में, जहां जडेजा ने 69* रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427/6 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड 271 रनों पर सिमटकर हासिल नहीं कर सका.

हर तरफ हो रही यंग टीम इंडिया की तारीफ

जीत के बाद भारतीय क्रिकट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर गिल और आकाश की तारीफ की. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताया. ICC चेयरमैन जय शाह ने गिल की पारियों को “दुर्लभ गुणवत्ता” वाला करार दिया. यह जीत भारत के लिए इसलिए भी खास थी, क्योंकि एजबेस्टन में भारत की यह पहली जीत थी, जहां पहले सात हार और एक ड्रॉ का रिकॉर्ड रहा था.

ये भी पढ़ें..‘मुझे काफी प्रेरणा मिली…’ अपनी तूफानी पारी का श्रेय वैभव ने गिल को दिया; शतक जड़कर रचा इतिहास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?