Elon Musk vs Donald Trump: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच की सियासी खाई अब खुलकर सामने आ गई है. आने वाले दिनों में ये टकराव सिर्फ शब्दों तक सीमित रहेगा या असली चुनावी मैदान में नए समीकरण बनाएगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.
Elon Musk vs Donald Trump: एक ओर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अमेरिका की राजनीति में तीसरी बड़ी पार्टी की घोषणा कर हलचल मचा दी है, तो दूसरी तरफ इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तीखा रिएक्शन आया है. मस्क की “अमेरिका पार्टी” को लेकर ट्रंप ने सीधा हमला करते हुए कहा है कि “एलन मस्क अब पटरी से उतर चुके हैं” और ये कदम देश में भ्रम और अराजकता ही फैलाएगा. जहां मस्क एक नई सोच वाली पार्टी से अमेरिकी राजनीति को एक विकल्प देना चाहते हैं, वहीं ट्रंप इसे राजनीतिक भ्रम और सत्ता में सेंध लगाने की कोशिश मान रहे हैं.
ट्रंप का पलटवार-“मस्क की पार्टी से बढ़ेगी अराजकता”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तीसरी पार्टियां सिर्फ एक ही काम के लिए होती हैं, कुल अराजकता फैलाने के लिए और अमेरिका में पहले ही वामपंथी डेमोक्रेट्स के चलते बहुत अधिक अराजकता है.” ट्रंप का यह बयान मस्क के राजनीतिक प्रभाव को कमतर दिखाने की कोशिश भी मानी जा रही है.
ईवी नीति को लेकर भी उठाया सवाल
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने अब तक का सबसे बड़ा विधेयक पास किया है, जो मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अनिवार्यता को खत्म करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क को इसकी पहले से जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ट्रंप को समर्थन देने के बजाय नई पार्टी की राह चुनी.
NASA में नियुक्ति को लेकर भी लगाए आरोप

ट्रंप ने मस्क पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने NASA में एक करीबी व्यक्ति को नियुक्त करने की मांग की थी, जो रिपब्लिकन विचारधारा से मेल नहीं खाता. ट्रंप के अनुसार, जब मस्क की कंपनियां NASA से बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल हैं, तब ऐसी मांग हितों के टकराव (conflict of interest) जैसी लगती है. ट्रंप ने ये भी संकेत दिए कि वो मस्क की कंपनियों के सरकारी अनुबंधों की समीक्षा कर सकते हैं.
मस्क पर पुराने विवादों का भी किया जिक्र
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में इशारा किया कि मस्क का अतीत भी साफ नहीं रहा है. उन्होंने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी उस डिलीट की गई पोस्ट का हवाला दिया, जिससे मस्क को पहले भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. यह बयान मस्क की साख पर चोट करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना टकराव की वजह
मस्क और ट्रंप के बीच ताजा टकराव की सबसे बड़ी वजह बना है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, जिसे ट्रंप सरकार ने मंजूरी दी थी. इसके खिलाफ मस्क ने न केवल आलोचना की, बल्कि इसे “देश के लिए पीछे हटने वाला कदम” भी बताया. यही वह मोड़ था, जिसके बाद मस्क ने अमेरिका पार्टी की नींव रखने का ऐलान किया. एक समय पर ट्रंप को फंड देने वाले मस्क ने अब उनकी सीधी राजनीतिक विरोध में खड़ा होना चुन लिया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को जोरदार झटका, SQUAD के बाद BRICS में हुई पहलगाम आंतकी हमले की निंदा
