England India Squad : टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है. ऐसे में BCCI ने 18 खिलाड़ियों की टीम का एलान कर दिया है. इसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है जिसे लेकर लोगों को हैरानी हो रही है.
England India Squad : इंडियन टीम को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है. इसके लिए BCCI ने पहले ही 18 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है. इस बीच शुभमन गिल को टेस्ट के नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया है तो वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. इस स्क्वाड में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है जिसे लेकर लोगों को हैरानी हो रही है. अब इस मामले पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
8 साल बाद वापसी कर रहा है ये खिलाड़ी
वहीं, दूसरी तरफ करीब 8 साल के बाद करुण नायर वापसी कर रहे हैं. नायर ने आखिरी बार साल 2017 में भारत की ओर से खेला था. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे और जल्द ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Anushka and Virat Ayodhya Visit: पति विराट के साथ अयोध्या पहुंचीं अनुष्का, तस्वीरें वायरल; भक्ती में लीन दिखें कपल
अय्यर के न होने से हैरान लोग
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को मौका नहीं मिला है जिसके बाद से लोग हैरान हो गए हैं. अय्यर के टीम में न होने की वजह से फैन्स का दिल टूट गया है. बता दें कि इस समय श्रेयस अय्यर IPL में पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इससे पहले भी घरेलू क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन किया था.
हेड कोच का आया बयान
इस मामले पर बात करते हुए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर की जगह बनती है? इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि मैं सेलेक्टर नहीं हूं.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल
