Anushka and Virat Ayodhya Visit: इंडियन टीम के बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किया.
Anushka and Virat Ayodhya Visit: इंडियन टीम के बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद से फैन्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
अयोध्या पहुंचे कपल
यहां आपको बता दें कि वीडियो में देखा जा रहै है कि अनुष्का शर्मा ने पिंक कलर का सूट पहना है. इस बीच उन्होंने सिर पर पल्लू लिए दर्शन किए. वहीं विराट कोहली व्हाइट टी-शर्ट में दिखें. दोनों भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दिए. आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था जिसके बाद से कपल को वृंदावन में देखा गया. दोनों वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे थे. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi Suit Look For Summers : यंग गर्ल्स को ऑफिस में दिखाना है जलवा तो ये सूट लुक हैं…

पुजारी ने दिया बयान
इस दौरान हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी संजय दास जी महाराज ने कहा कि विराट और अनुष्का को आध्यात्म, संस्कृति, ईश्वर और सनातन धर्म से गहरा लगाव औप प्रेम है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों ने भगवान रामलला के दर्शन किए और फिर भगवान हनुमान से आशीर्वाद लिया. इस दौरान आध्यात्म और पौराणिक बातों पर भी चर्चा की.

वृंदावन पहुंचे थे कपल
आपको बता दें कि इससे पहले 13 मई को विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने महाराज से आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक चर्चा में भाग लिया. ये पहली बार था जब संन्यास के बाद यह उनकी पहली लोगों के सामने आए थे.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Cannes Look : सबके दिल पर छाया आलिया का लुक, फोटो खींचने को हुए मजबूर; हर तरफ हे…