Ind Vs Eng 2nd Test: एजबेस्टन में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस मुकाबले में कप्तान गिल ने पहली पारी में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेल अपने ट्रोलर्स को माकूल जवाब दिया.
Ind Vs Eng 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. एजबेस्टन के गुरूर को युवाओं से लैस इस भारतीय टीम ने 336 रन से जोरदार पटखनी दी है. लीड्स में जिस तरह से इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम ने हराया था उसको देखकर हर किसी को यही लग रहा था कि इस सीरीज में आसानी से कम अनुभवी भारतीय टीम को हरा देगी. लेकिन दूसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गजों का ये भ्रम दूर हो गया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने खुद को एक ऐसे क्लब में शामिल कर लिया है जिसमें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें शामिल थीं.
एजबेस्टन का गुरुर तोड़ टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड
गौर करने वाली बात है कि एजबेस्टन में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस मुकाबले में कप्तान गिल ने पहली पारी में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेल अपने ट्रोलर्स को माकूल जवाब दिया. इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने पहली पारी में पहाड़ जैसा 587 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 407 रन बनाए. भारतीय टीम को 180 रनों की लीड मिली और दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 427 रन बनाए. आखिरकार दूसरी पारी में 271 रनों पर ढेर हो गई और 336 रनों से भारतीय टीम ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. ये पहली बार है जब भारत ने इस मैदान पर जीत दर्ज की है.
इस क्लब में शामिल हुई टीम इंडिया
अबतक कुल 2 टीमें ही ऐसी हैं जो पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 से ज्यादा मुकाबले जीती हैं. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 234 मुकाबले जीते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर है इंग्लैंड की टीम जिसने 216 मुकाबले अपने नाम पहले बल्लेबाजी करते हुए किए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया – 234 जीत
- इंग्लैंड – 216 जीत
- भारत – 100 जीत
- साउथ अफ्रीका – 98 जीत
- वेस्टइंडीज – 88 जीत
ये भी पढ़ें..एजबेस्टन में भारत ने रचा इतिहास, इग्लैंड को पहली बार इस मैदान पर दी पटखनी, 336 रन से हराया
