Shubhman Gill News : इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले BCCI ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है और इस टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी है. इसी बीच उनकी कप्तानी की संभावना को लेकर सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की है.
Shubhman Gill News : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक समय ऐसी धारणा थी कि टीम के कप्तान को इंग्लिश जरूर आनी चाहिए. भले ही उस खिलाड़ी को क्रिकेट की ज्यादा समझ हो या न हो. अगर कोई प्लेयर फर्राटेदार इंग्लिश नहीं बोलता था तो कुछ तथाकथित ‘ब्राउन साहिब’ उसे कमतर आंकते थे. सौभाग्य से अब उसका भूत पीछे छूट चुका है. अब यह मायने नहीं रखता है कि एमसीसी आपके बारे में क्या सोचता है, बल्कि आवश्यकता इस बात की है कि आप मैदान पर पूरी टीम को एकजुट रखकर उनका हौसला बढ़ाए और टीम को जीत की ओर तेजी से आगे लेकर जाएं. अगर कप्तान अपनी टीम को एकुजट करके आगे नहीं ले जाता है तो उसकी कप्तानी पर शक होता है.
कप्तानी देने पर नहीं हुई हैरानी
हालांकि, इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया की कमान जब शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई थी किसी को कोई हैरत नहीं हुई कि उन्हें कप्तान बना दिया गया है. वह टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी शर्तों को पूरा किया है और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो पुराने प्लेयर्स ने कप्तान के रूप में अपनी धारणा बना रखी थी. गिल शानदार खेल, मीडिया में अपना प्रेजेंटेशन और बेहतरीन इंग्लिश बोलने वाले खिलाड़ी हैं.
पूर्व कप्तान ने की गिल की तारीफ
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को नई दिशा में ले जाने की काफी उम्मीद है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कितना आगे लेकर जाते हैं. इस बार सेलेक्शन के दौरान कोई भी क्षेत्रीय खींचतान नहीं थी. जसप्रीत बुमराह जैसा स्टार गेंदबाज ने BCCI को सलाह दी कि वह अपनी कमर के दर्द की वजह से टीम की कमान नहीं संभाल पाएंगे. यही वजह है कि सेलेक्टर्स का काफी आसान हो गया कि किसको टीम की कमान सौंप दी जाए. अब टीम इंडिया में काफी बैलेंस देखने को मिल रहा है और BCCI के पास काफी संसाधन है कि वह टीम में 16 की जगह 18 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें- 2982 दिन के बाद टीम में वापसी पर करुण नायर का आया पहला रिएक्शन, कहा- मुझे लंबे समय से था इंतजार
टीम में मिली करुण नायर को भी जगह
इसके अलावा टीम के स्क्वाड में 6 गेंदबाजों को टीम में जगह दी गई है और नीतीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर के रूप में जगह दी गई है. हालांकि, बाहर बैठे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना इतना आसान नहीं था. दूसरी ओर करीब आठ साल बाद करुण नायर की भी टीम में वापसी हुई है और इस खबर को सुनकर फैंस भी हैरान हो गए थे कि उन्हें टीम में BCCI ने कैसे जगह दे दी. टीम में शामिल होने वाली खबर से खुद नायर भी हैरानी जताई थी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वह बीते एक-दो सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उनको यकीन होने लगा था कि वह जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुड़कर जरूर खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- प्लेऑफ में Punjab Kings को लगा बड़ा झटका! युजवेंद्र चहल चोटिल; कोच ने दिया बड़ा अपडेट
