Karun Nair First Reaction : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और उनकी टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था. इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
Karun Nair First Reaction : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025-27 (World Championships 2025-27) की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से कर रही है. साथ ही इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है और इस टीम का कमान 25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिली है. इस दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को खेलने वाली है. इसी बीच टीम का एलान होने के बाद करुण नायर (Karun Nair) की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि उनकी 8 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई है. इसी बीच अब उनका टीम में शामिल होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है.

लंबे से था मुझे इंतजार : नायर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और उनकी टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था. इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और इस मुकाबले में करुण नायर के बल्ले से 27 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी आई. वहीं, करुण नायर ने मैच खत्म होने के बाद अपने भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने को लेकर कहा कि मैं इस बहुत लक्की हूं कि मैं टीम इंडिया में वापसी कर सका. उन्होंने कहा कि मुझे भी आप लोगों की तरह पता चला कि मुझे टीम में शामिल कर लिया गया है, मैं इस पल का काफी समय से इंतजार कर रहा था कि मुझे एक बार फिर कब टीम में खेलने का मौका मिलेगा. बता दें कि करुण नायर ने टीम इंडिया से जुड़कर अपना आखिरी मुकाबला 2982 दिन पहले खेला था.

तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बने भारतीय
करुण नायर ने अपने टेस्ट क्रिकेट काफी शानदार तरह से किया था. इस दौरान वह ऐसे खिलाड़ी भी बन गए थे जिन्होंने वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था. नायर के टेस्ट क्रिकेट की तरफ देखें तो उन्होंने अपने करियर में 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी आई है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलते हुए करुण ने शानदार पारियां खेली थीं. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी है लेकिन उसने इस सीजन का अंत अपने विजयी मैच से किया. दिल्ली ने पंजाब को अपने आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 : आईपीएल 2025 में टॉप-2 का मुकाबला दिलचस्प, टीमों को करना होगा मुश्किलों का सामना
