IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आरसीबी का पहुंचना सभी फैंस को चौंका रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने भविष्यवाणी कर दी है कि इस बार का खिताब RCB ही जीतकर ले जाएगी.
IPL 2025 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज प्लेयर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. वॉटसन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि इस सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम होने वाला है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस सीजन में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम जरूर करेंगे. बता दें कि इस सीजन में आरसीबी ने 14 में से 9 मुकाबले जीते हैं और वह प्वाइंट टेबल की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इसी बीच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच पहला क्वलीफायर मुकाबला आज होने वाला है और कुछ समय बाद यह तय हो जाएगा कि दोनों में से कौन सी टीम फाइनल का टिकट पकड़ती है.
क्या सच होगी शेन वॉटसन की भविष्यवाणी?
RCB का प्रदर्शन को देखते हुए शेन वॉटसन ने अंदाजा लगाया है कि इस बार टीम अपने 18 साल पुराने सूखे को खत्म करेगी. इसी बीच उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि इस बार आरसीबी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम करेगी और विराट कोहली मैन ऑफ द प्लेयर का खिताब अपने नाम करने वाले हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आईपीएल 2025 का विजेता आरसीबी होगी और मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रहा था और मुझे लगता है कि यह समय आरसीबी के लिए काफी अनुकूल होगा.
The day we have all been waiting for has arrived, the @IPL. Here is my prediction for who will come out on top 🏆 @officialmelbet pic.twitter.com/tSBepB3SwE
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) May 28, 2023
यह भी पढ़ें- Video: कॉलर पकड़ा, फिर धक्का दिया… हेलमेट पकड़कर झुकाया; मैदान के बीच में उड़ी खेल नियम की धज्जियां
प्लेऑफ में हेजलवुड की वापसी
शेन वॉटसन ने आगे कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी में उनके लिए कुछ बुरी खबर सामने आई है, जब कुछ खिलाड़ी चोटिल गए थे. हालांकि, जोश हेजलवुड के प्लेऑफ में वापसी के बाद बेंगलुरु की कुछ आश जुड़ी है और यह समय आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि साल 2016 में वॉटसन आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे और इस दौरान टीम फाइनल तक भी पहुंची थी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 61 रन गंवाए थे. इसके साथ ही बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 11 रन ही बनाए.
जब फाइनल में 8 रन से हारी RCB
बता दें कि फाइनल मैच में आरसीबी 8 रनों से हार गई थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगी लेकिन मैच के बीच में जब विकेट गिरने शुरू हुए तो आरसीबी आईपीएल की ट्रॉफी से लगातार दूर होती चली गई और अंत में मुकाबला गंवाने के साथ ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. इसी बीच वॉटसन ने एक और भविष्यवाणी कर दी है कि इस बार आरसीबी इस खिताब को अपने नाम कर लेगी. हालांकि, फाइनल की ट्रॉफी अभी दो मैच दूर हैं, लेकिन अगर आरसीबी नहीं जीती तो वॉटसन को एक बार फिर दर्शकों के सामने शर्मिंदा न होना पड़े.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल
