Home खेल Video: कॉलर पकड़ा, फिर धक्का दिया… हेलमेट पकड़कर झुकाया; मैदान के बीच में उड़ी खेल नियम की धज्जियां

Video: कॉलर पकड़ा, फिर धक्का दिया… हेलमेट पकड़कर झुकाया; मैदान के बीच में उड़ी खेल नियम की धज्जियां

by Sachin Kumar
0 comment
SA vs BNG Test Match Tshepo Ntuli Ripon Mendol Controversy

Cricket Viral Video : बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले का एक एक हैरान करने देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर गेंदबाज और बल्लेबाज एक-दूसरे से भिड़ गए.

Cricket Viral Video : दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Sher-e-Bangla National Stadium) में इंमर्जिंग टीम के बीच अनौपचारिक मुकाबला चल रहा है. इस बीच दोनों टीमों के दो खिलाड़ियों में हाथापाई हो गई. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज त्शेपो एनटुली (Tshepo Ntuli) और घरेलू टीम के बल्लेबाज रिपन मेंडोल (Ripon Mandol) के बीच पहले नोंकझोंक शुरू हुई और उसके बाद असली विवाद ने तब जन्म लिया जब मोंडेल ने एनटुली की गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया. इस दौरान मेंडोल अपने साथी बल्लेबाज मेहदी हसन की तरफ बढ़े तो एनटुली भी उनकी तरफ बढ़ने लगे और उसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. अब इस घटना एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे दोनों खिलाड़ी गली के लोगों की तरह धक्का मुक्की कर रहे हैं.

बल्लेबाज का पकड़ा हेलमेट और फिर कॉलर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज एनटुली काफी गुस्से में हैं और उन्होंने लड़ाई के दौरान मोंडोल का हेलमेट पकड़ लिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच की नोंकझोंक हाथापाई तक पहुंच गई. हालांकि, अंपायर की तरफ अलग करवाने के बाद दोनों को कुछ देर बाद अलग करवा दिया गया. इसके अलावा वायरल वीडियो से साफ पता चल रहा है कि जब एनटुली मैदान में गुस्सा कर रहे थे उस वक्त दूसरे खिलाड़ियों ने अलग करने की कोशिश नहीं की. वहीं, स्थिति को शांत करने के लिए वहां पर बस एक अंपायर ही थे जिन्होंने चीजों को संभालने की कोशिश की, इस दौरान जब मामला अंपायर के संभालने में नहीं आया तो उन्होंने अपनी शारीरिक शक्ति का उपयोग करते हुए दोनों प्लेयर को अलग किया. बता दें कि घटना से पहले तीन गेंद खेलने के बाद एनटुली ने रिपोन की ओर तेज गेंद फेंकी, क्योंकि वह लगातार डॉट गेंद कर रहा था.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल

क्या होगी मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों की सजा?

फिलहाल के लिए किसी भी प्लेयर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी को सजा जरूर मिलेगी. यह घटना टेस्ट मैच शुरू होने के दूसरे दिन हुई, जब यह मुकाबला 30 मई को खत्म होने वाला है. बता दें कि मैच रेफरी की तरफ से रिपोर्ट जमा होने के बाद खिलाड़ियों को उनकी तरफ से किए गए अभद्र को लेकर सजा सुनाई जाएगी. बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को निलंबन की सजा मिल सकती है और लंबे समय तक प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ सकता है. इसी बीच एक कमेंट्री ने कहा कि यह बहुत ज्यादा हो रहा है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हमने क्रिकेट के मैदान पर जुबानी जंग बहुत देखी है लेकिन इस तरह की हाथापाई पहली बार देख रहे हैं और इस तरह की हरकत क्रिकेट के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें- क्या करती हैं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की वाइफ? अपनी बोल्डनेस से देती हैं एक्ट्रेस को भी मात; जानें क्वालीफिकेशन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00