IPL 2025 Suspension : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एक हफ्ते के लिए सस्पेंशन होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौटने लगे हैं. इसी बीच एक विदेशी खिलाड़ी भारत की यात्रा पर निकल पड़ा है.
IPL 2025 Suspension : भारत और पाकिस्तान में जारी संघर्ष के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसी बीच बताया जा रहा है कि विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देश में जाने की इच्छा जाहिर की है और उसके बाद से ही कुछ खिलाड़ी अपने देश भी वापस लौट रहे हैं. दूसरी तरफ एक विदेशी खिलाड़ी भारतीय संस्कृति और उसके इतिहास को जानने के लिए घूमने निकल पड़ा है. प्लेयर ने अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें- Anaya Bangar का न्यू हेयरस्टाइल हुआ वायरल, लोग बोले- कितनी ओसम है यार!
ताजमहल घूमने पहुंचा MI का प्लेयर
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रियान रिकेल्टन आगरा के ताजमहल घूमते हुए नजर आए. रिकेल्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है और इन तस्वीरों से पता चलता है कि वह अपनी पूरी फैमिली के साथ ताजमहल घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह आगरा फोर्ट भी घूमते हुए नजर आए. आपको बताते चलें कि रियान रिकेल्टन पहली बार आईपीएल खेलने के लिए भारत में आए हैं और अभी तक उनका यह सीजन शानदार रहा है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें सभी मैचों में MI की तरफ से खेलते हुए नजर आए हैं और उन्होंने टीम के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नया वीडियो आया सामने, किलर मूव्स और हॉट अदाओं से बनाया दीवाना
साउथ अफ्रीका के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
इस सीजन में रियान ने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं और इन्हीं अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने टीम में बड़ा योगदान देने का काम किया. 28 वर्षीय रियान रिकेल्टन एक विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका की तरफ से तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. इसके अलावा उनकी लव लाइफ की तरफ एक निगाह डाले तो उन्होंने पब्लिक डोमेन में इसको लेकर आज तक कोई बयान नहीं दिया है और वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना चाहते हैं. वहीं, मीडिया खबरों की मानें तो वह जेमी क्रोनेबर्ग के साथ रिलेशन में हैं. इसी बीच आगरा की सहर करने को लेकर जो उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही फैंस ने भी कमेंट की बौछार कर दी है. एक फैंस ने कहा कि बहुत ही खास परिवार की खूबसूरत तस्वीरें! दूसरे ने लिखा कि आप सभी के लिए यह कितना शानदार अनुभव रहा होगा! बहुत बढ़िया तस्वीरें!

यह भी पढ़ें- ‘द मैन जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं…’ WWE Backlash 2025 से पहले दिग्गज ने दी अपनी विरोधी को धमकी
