5 Office wear Dress For Women: गर्मियों के लिए ऑफिस ड्रेसिंग में सही कपड़े और स्टाइल चुनना बेहद जरूरी है. अगर ये 5 ऑफिस वियर ड्रेसेज आपकी समर वॉर्डरोब का हिस्सा तो आपको इस गर्मी में ट्रेंड और कूलनेस में कोई मात नहीं दे सकता. इन्हे पहन कर आप ऑफिस में फ्रेश, कंफर्टेबल और स्टाइलिश फील करेंगी.
5 Office wear Dress For Women: जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ रही वैसे-वैसे ऑफिस के लिए परफेक्ट ऑउटफिट सेलेक्ट करना किसी जंग से कम नहीं. लेकिन कभी फैब्रिक को लेकर दिक्कत तो कभी कलर को लेकर एक परफेक्ट मेल बनाना भोत मुश्किल है. फैब्रिक, फिट और लुक- तीनों में बैलेंस बनाना जरूरी है ताकि आप दिनभर कंफर्टेबल भी रहें और प्रोफेशनल भी दिखें. ऐसे में ये कुछ खास तरह की ड्रेसेज आपकी वॉर्डरोब का हिस्सा बननी जरुरी है, जो न केवल आपको इस चिल-चिलाती गर्मी ठंडक दे, बल्कि आपके ऑफिस लुक को स्टाइलिश और प्रभावशाली भी बनाएं. आइये जानते हैं, गर्मियों के लिए 5 ऐसी ऑफिस ड्रेसेज जो हर वर्किंग वुमन की पहली पसंद बन सकती हैं.
शर्ट ड्रेस

शर्ट ड्रेस गर्मियों के लिए सबसे प्रैक्टिकल और एलिगेंट चॉइस है. यह ड्रेस दिखने में एक लॉन्ग शर्ट जैसी होती है, जो घुटनों तक या मिड-काफ लेंथ में आती है. इसे बेल्ट के साथ पहनने से फिगर को शेप मिलता है और यह बिल्कुल ऑफिस-एप्रोप्रियेट लुक देती है. कॉटन या लिनन फैब्रिक में यह ड्रेस बेहद हल्की और ब्रीदएबल होती है. यह आपको प्रोफेशनल के साथ-साथ कूल भी रखेगी.
ए-लाइन कुर्ती ड्रेस

अगर आप थोड़ा इंडियन टच चाहती हैं, तो ए-लाइन कुर्ती ड्रेस एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह ड्रेस ना ज्यादा टाइट होती है, ना ही बहुत लूज, जिससे आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों मिलता है. इसे आप स्ट्रेट पैंट या लेगिंग के बिना भी पहन सकती हैं. लाइट प्रिंट्स और पेस्टल कलर में यह ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
सॉलिड शिफॉन या रेयॉन मिडी ड्रेस

रेयॉन या शिफॉन जैसी फेब्रिक्स गर्मियों में बहुत ही हल्के और कंफर्टेबल होते हैं. अगर ड्रेस सॉलिड कलर में हो तो यह ऑफिस में अधिक प्रोफेशनल लुक देती है. मिडी लेंथ की ये ड्रेसेज गर्मियों में ब्रीदिंग स्पेस देती हैं और साथ ही साथ एलिगेंस भी बनाए रखती हैं. इन्हें लो हील्स या बेल्ली के साथ पेयर करें. ये ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.
प्लेन फिट एंड फ्लेयर ड्रेस

फिट एंड फ्लेयर ड्रेसेज गर्मियों के लिए एक बेहतरीन सिलुएट होती हैं, जो शरीर को गर्मी से राहत देती हैं और साथ ही फॉर्मल लुक भी बरकरार रखती हैं. प्लेन डिज़ाइन में यह ड्रेस ऑफिस में सादगी और सलीका दोनों दर्शाती है. यदि कलर टोन न्यूट्रल या लाइट हो, तो यह और भी अधिक ऑफिस-फ्रेंडली बन जाती है. इस ड्रेस में आप अलग ही ग्लो करेंगी.
बटन-फ्रंट कोटन ड्रेसेज

बटन-फ्रंट ड्रेसेज में एक सिंपल स्ट्रक्चर होता है जो ऑफिस के लिए बहुत उपयुक्त रहता है. इन ड्रेसेज में अक्सर पॉकेट्स और कॉलर होते हैं, जिससे यह शर्ट ड्रेस का ही एक और वेरिएशन लगती हैं. इन्हें पहनना आसान होता है, और पूरे दिन की ड्यूटी में भी यह बेहद आरामदायक रहती हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मी में जींस पहनने में होती है दिक्कत? जानें Bollywood Divas से इंस्पायर्ड ये 5 कंफर्टेबल समर डेनिम ऑप्शन