इंडियन प्रीमियर लीग का प्लेऑफ राउंड 29 जून से शुरू होगा जिसे लेकर फैंस काफी रोमांचित हैं. इन मैचों को आप टीवी के साथ ही JioJioHotstar पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं.
IPL 2025 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा एडिशन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. मंगलवार, 27 मई 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL के लीग फेज का आखिरी मुकाबला खेला गया था. इस अंतिम लीग मुकाबले में बाजी आसीबी के हाथ लगी और उसने नंबर दो पर रहते हुए प्वाइंट्स टेबल फिनिश की. प्लेऑफ जहां कई टीमों के लिए नॉकआउट राउंड साबित होता है तो कई टीमों के लिए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल भी बन जाता है. कोई टीम अगर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक और नंबर दो पर रहती है तो उसे सिर्फ एक मैच जीतकर फाइनल मैच का टिकट मिल जाता है वहीं अगर कोई टीम नंबर तीन और नंबर चार पर रहती है तो वो हारकर बाहर हो जाती है. प्लेऑफ के मैच शुरुआत से ही हाईवोल्टेज रहे हैं.
क्या है प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल?
क्या है प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल?
बात अगर प्वाइंट्स टेबल की करें तो टॉप पर पंजाब किंग्स की टीम है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है तो गुजरात टाइटंस तीसरे पायदान पर है. बात अगर चौथे स्थान की करें तो यहां मुंबई इंडियंस की टीम है.
Qualifier 1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर-1 का पहला मैच खेला जाएगा. गुरुवार, 29 मई 2025 को चंडीगढ़ के मुल्लानपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे आरसीबी और पीबीकेएस के बीच ये मैच होगा. इस टीम में जीत हासिल करने वाली टीम के हाथ आईपीएल फाइनल का टिकट आ जाएगा. अगर इस मैच में कोई टीम हारती है तो उसके पास प्वाइंट्स टेबल का एडवांटेज भी रहेगा और उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के साथ भिड़ना होगा.
Eliminator
गुजरात टायट्ंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भी चंडीगढ़ के मुल्लानपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में हबी खेला जाएगा जिसकी टाइमिंग भी शाम साढ़े सात बजे होगी. इस मैच को जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम के साथ भिड़ना होगा. वहीं जीतने वाली टीम की एंट्री क्वालिफायर-2 में हो जाएगी.
Qualifier 2
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक जून 2025 को शाम साढ़े सात बजे क्वालिफायर-2 खेला जाएगा. क्वालिफायर-1 में परास्त हुई टीम और एलिमिनेटर में जीत हासिल करने वाली टीम के बीच ये मैच खेला जाएगा.
फाइनल मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही तीन जून 2025 को शाम साढ़े सात बजे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. Qualifier 1 और Qualifier 2 में जीतने वाली टीमों के बीच ही फाइनल मैच खेला जाएगा.
यहां देख सकते हैं मैच
प्लेऑफ और फाइनल मैच का टीवी पर टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. अगर आप ऑनलाइन मैच देखते हैं तो आपको JioJioHotstar पर भी आप मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे तो खुद यकीन नहीं हो रहा कि मैंने..’ RCB की जीत के हीरो जितेश शर्मा ने क्या कहा ?