IPL2025: RCB की इस एक हार ने IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया है. जहां वह टॉप-2 की ओर बढ़ रही थी, अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है. इस स्थिति का सीधा लाभ पंजाब और मुंबई को मिल सकता है. आने वाले कुछ मुकाबलों में क्या होगा, ये तय करेगा कि कौन सी दो टीमें टॉप-2 में जगह बनाएंगी.
IPL2025: IPL 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. इस सीजन की चार टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन अब अहम लड़ाई टॉप-2 में पहुंचने की है. इस रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है, जिससे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ा फायदा हो गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हरा कर इस सीजन का रुख ही बदल दिया. रोमांच चरम पर है और हर रन, हर ओवर अब प्लेऑफ की तस्वीर को बदल सकता है.
RCB की हार ने बदली तस्वीर

IPL 2025 के 65वें मुकाबले में RCB को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रनों से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन अब टॉप-2 में जगह बनाना उसके लिए मुश्किल हो गया है. 13 मैचों में 17 अंकों और +0.255 नेट रन रेट के साथ वह अब तीसरे स्थान पर आ गई है.
पंजाब और मुंबई की बढ़ी उम्मीदें
- RCB की हार से सबसे ज्यादा फायदा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस को हुआ है.
- पंजाब किंग्स के पास अभी भी दो मुकाबले बाकी हैं और फ़िलहाल उसके नेट रन रेट की बात करें तो वो 17 अंक ले साथ +0.389 हैं.
- मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं और +1.292 का बेहतरीन नेट रन रेट भी है.
अगर पंजाब एक मैच भी बड़े अंतर से जीतती है या मुंबई आखिरी मुकाबला जीत जाती है, तो दोनों में से कोई भी टॉप-2 में पहुंच सकता है.
RCB के लिए क्या हैं टॉप-2 की संभावनाएं?
RCB के पास अब सिर्फ एक ही मैच बचा है और उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, लेकिन केवल जीतना काफी नहीं है:
- अगर पंजाब अपने दोनों मैच हारती है, तो RCB को टॉप-2 में पहुंचने का मौका मिलेगा.
- अगर पंजाब एक मैच बड़े अंतर से हारती है और उसका NRR गिरता है, तो भी RCB को फायदा मिल सकता है.
- एक और स्थिति में, अगर गुजरात टाइटंस (18 अंक, +0.602 NRR) हारती है और RCB जीतती है, तो RCB को टॉप-2 में मौका मिल सकता है.
हालांकि, RCB का नेट रन रेट बाकी दोनों टीमों से कम है, जो सबसे बड़ी परेशानी बन गया है.
मुंबई इंडियंस बन सकती है गेमचेंजर
मुंबई इंडियंस इस समय टॉप-2 की रेस की सबसे खतरनाक दावेदार बन गई है. उसका नेट रन रेट सबसे बेहतर है और अगर गुजरात व RCB दोनों हारते हैं, तो मुंबई अपने अंतिम मुकाबले में जीतकर सीधे टॉप-2 में छलांग लगा सकती है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Hayley Jensen? जिन्होंने पांच बार खेला T20 विश्व कप; अब क्रिकेट को कहा अलविदा