Virat Kohli News : इशांत शर्मा और विराट कोहली बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने काफी समय साथ में बिताया है और इसके बाद दोनों प्लेयर ने टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं. इसी बीच इशांत शर्मा ने कुछ अपने बचपन के किस्सों के बारे में बताया है.
Virat Kohli News : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और गेंदबाद इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की दोस्ती से हर कोई वाकिफ हैं. दोनों क्रिकेटरों की दोस्ती दिल्ली में ट्रेनिंग लेने के दौरान हुई थी और दोनों ने अंडर-17 के दौरान भी साथ में क्रिकेट खेला है. वह अगर आज भी एक-दूसरे के सामने आ जाए तो काफी हंसते खेलते हैं. वर्तमान में दोनों IPL 2025 खेलने में बिजी हैं. इसी बीच इशांत शर्मा ने अपने बचपन के दोस्त विराट कोहली के बारे में कुछ किस्से साझे किए हैं और इस दौरान गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली मेरे लिए हमेशा चीकू ही रहेंगे. बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन का निकनेम ‘चीकू’ है.
इशांत ने बताए पुराने किस्से
दरअसल, 104 टेस्ट मैच खेलने के बाद 434 विकेट चटकाने वाले इशांत शर्मा विराट कोहली के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की एक प्रेस के दौरान कोहली से जुड़ा बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा कि विराट कोहली बाहर दुनिया के लोगों के लिए महान क्रिकेटर हैं लेकिन मेरे लिए वह बचपन के दोस्त हैं. क्योंकि हमने साथ में अंडर-17 के दौरान साथ में क्रिकेट खेला है. इसके अलावा उन दिनों का भी जिक्र किया जब साथ में वह अंडर-19 क्रिकेट टीम में साथ में थे. उन्होंने कहा कि हम दोनों एक ही कमरे में रहते थे और कहीं जाने के लिए पैसे मिलते थे तो उसे भी बचा लिया करते थे. उन्होंने विराट कोहली सबके लिए अलग हो सकते हैं लेकिन मेरे लिए वह बचपन के दोस्त की तरह ही हैं.

यह भी पढ़ें- M चिन्नास्वामी स्टेडियम में टिम डेविड ने लूटे बारिश के मजे, तो फैंस को सताने लगी इस बात की चिंता; देखें वीडियो
जब मिलते हैं तो करते हैं हंसी-मजाक
इशांत शर्मा ने उस पल को भी याद किया जब विराट कोहली का चयन टीम इंडिया में हो गया था और उसकी जानकारी देने के लिए वह मेरे पास आए थे. इशांत ने भी बताया कि कोहली बड़े स्टार बन गए हैं लेकिन आज भी उनके बीच में भाईयों जैसा रिश्ता बना हुआ है. अब सोचों की इशांत शर्मा कितनी ऊंचाईयों पर पहुंच गया है. सब उसे बहुत बड़ा मानते हैं लेकिन आखिर में यही कहूंगा कि वह भी एक इंसान ही है. इशांत ने कहा कि जब भी हम दोनों मिलते हैं तो कभी क्रिकेट को लेकर बात नहीं करते हैं बल्कि हंसी-मजाक करते हैं. कोहली यह भी कभी नहीं कहते कि हमने साथ में कितने टेस्ट मैच खेले हैं और वह सिर्फ मजेदार बात करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- कार में ऐसा क्या हुआ कि रोहित ने अपने भाई को डांटा, दिखाई आंखें; फिर हुआ वीडियो वायरल
