Rohit Sharma Video Viral : स्टेडियम से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रोहित शर्मा काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वह अपने छोटे भाई को डांटने की वजह से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Rohit Sharma Video Viral : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन किया. इस दौरान हिटमैन के माता-पिता और वाइफ रितिका सजदेह भी स्टेज पर मौजूद रहीं. इसके अलावा उनके छोटे भाई विशाल भी वहां पर उपस्थित थे. इसी बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसमें दावा किया जा रहा है कि हिटमैन ने अपने भाई को सबके सामने फटकार लगाई. हालांकि, रोहित इस समय गुस्से में नहीं थे बल्कि मजाकिया अंदाज में अपने भाई से कुछ कह रहे थे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं मिचेल स्टार्क की वाइफ Alyssa Healy? फैन फॉलिइंग में देती हैं पति को मात; भारत-पाक संघर्ष पर बताई आपबीती
मजाकिया अंदाज में अपने भाई को डांटा
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसलिए ज्यादा वायरल हो रहा है कि रोहित शर्मा की गाड़ी पर डेंट पड़ गया और वह अपने भाई को बुलाकर मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि ये क्या है? छोटे भाई विशाल ने कहा कि ये ‘रिवर्स’, तभी रोहित ने उनकी बात को काटते हुए कहा कि किसका, तेरे से? इसके बाद हिटमैन ने अपने माता-पिता को गाड़ी में बठाया और वह वहां से चले गए. रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी होने के अलावा अपनी गाड़ियों से भी मोहब्बत करते हैं. वानखेड़े स्टेडियम के पास ये वीडियो सामने आया है और अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच एक फैंस ने लिखा कि रोहित के बारे में मुझे हमेशा यही पसंद आता है कि वो कैमरे के सामने जरा भी नहीं बदलते. जैसा है वैसा है. कोई मुखौटा नहीं. कोई दिखावा नहीं बस ओरिजिनल बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें- M चिन्नास्वामी स्टेडियम में टिम डेविड ने लूटे बारिश के मजे, तो फैंस को सताने लगी इस बात की चिंता; देखें वीडियो
स्टैंड के उद्घाटन पर रोने लगी रितिका
रोहित शर्मा ने जब अपने नाम से बने स्टैंड का उद्घाटन किया तो उस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद थीं. जब पर्दा नीचे गिरा तो उनकी आंखू में खुशी के आंसू छलक पड़े. इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कि वह अचानक कैसे भावुक हो गईं. हालांकि, यह पल उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी बड़ा भी था क्योंकि उनके पति के नाम से कोई चीज वहां पर स्थापित हो रही थी. इसी बीच रोहित ने अपने संबोधन में कहा कि उनके करियर की शुरुआत इसी क्रिकेट ग्राउंड से हुई थी और अब उसी स्टेडियम में अलग से एक स्टैंड बनाना बहुत बड़े सम्मान की बात है. बता दें कि रोहित शर्मा इस समय टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह वनडे क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- WWE SmackDown के मुकाबले में मचा हल्ला! जायंट स्टार को हराकर चैंपियन ने फिर जीता खिताब