John Cena Retirement : रेसलिंग को अलविदा कहने के बाद जॉन सीना भावुक हो गए और उन्होंने फैंस से कहा कि इतने सालों तक हमने आपको मनोरंजन किया यह मेरे लिए सम्मान की बात है.
John Cena Retirement : वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के स्टार रेसलर जॉन सीना (John Cena) ने रिंग को अलविदा बोला दिया है. रेसलर ने अपना आखिरी मुकाबला शनिवार को गुंथर के खिलाफ खेला था, जहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गुंथर ने सीना टैप आउट (आत्मसमर्पण) करने पर मजबूर कर दिया और 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीना ने किसी मुकाबले में टैफ आउट किया. बता दें कि WWE में जब कोई रेसलर इंजरी, बेहोशी और सबमिशन बोल्ड हो जाता है तो उसको टैप आउट कहते हैं. इसके अलावा गुंथर ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद जॉन सीना को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी.
जॉन सीना ने फैंस का जताया आभार
मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना भावुक हो गए और उनका अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद सीना ने अपने रेसलिंग बूट्स रिंग में रख दिए और दर्शकों का अथाह प्यार उनपर लुटाते हुए देखा गया. इस दौरान जॉन सीना ने कहा कि इतने सालों तक फैंस को एंटरटेन करना उसका सम्मान की बात रही. इसके बाद वह पर्दे के पीछे चले गए और एक शानदार करियर का अंत हो गया. लोगों ने भी उनके इस फेयरवेल पर खूब साथ दिया और उन्हें बेस्ट ऑफ लक कहा. वहीं, रेसलिंग के दौरान हार-जीत तो होती रहती है लेकिन इस मैच में पूरा माहौल जश्न से भर गया. जब उन्होंने करियर को अलविदा कहा तो उस दौरान उनके कई प्रतिद्वंद्वी कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंगसाइड भी मौजूद रहे. इसके अलावा रिंग में मिशेल मैकूल और ट्रिश स्ट्रैटस भी नजर आईं.
#ThankYouCena pic.twitter.com/D5F5eSF4DB
— WWE (@WWE) December 14, 2025
कई दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
इसके अलावा द रॉक और केन समेत कई दिग्गजों ने उनके करियर के अंत पर शुभकामनाएं दीं. इसी बीच पूरे शो के दौरान सीना के पूरे करियर और उपलब्धियों के वीडियो को भी दिखाया गया और इसके कारण माहौल काफी भावुक भरा हो गया. वहीं, जब ऑस्ट्रेलिया रेसरल गुंथर रिंग में उतरे जहां उन्हें दर्शक की जमकर हूटिंग झेलनी पड़ी. उधर सीना अपने आइकॉनिक थीम सॉन्ग पर जैसे ही एंट्री करते हैं, पूरा एरीना गूंज उठता है. 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना को रिंग में उनके पुराने प्रतिद्वंद्वियों ने स्वागत किया. मैच की शुरुआत में गुंथर का पलड़ा भारी रहा, हालांकि फिर सीना ने वापसी कर ली. इसके बाद जॉन सीना ने वापसी करते हुए फाइव नकल शफल और STF लगाकर मैच को जल्दी खत्म करने की कोशिश की. रिंग जनरल गुंथर ने दोबारा नियंत्रण करते हुए मुकाबले को जीत लिया.
यह भी पढ़ें- कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, ममता ने दिए जांच के आदेश; फिर मांगी माफी
