Home मनोरंजन OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट! आ गईं एक्शन, मिस्ट्री, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर 6 नई फिल्में और सीरीज

OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट! आ गईं एक्शन, मिस्ट्री, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर 6 नई फिल्में और सीरीज

by Preeti Pal
0 comment
OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट डोज! आ गईं एक्शन, मिस्ट्री, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर 6 नई फिल्में और सीरीज

New OTT Releases: इस हफ्ते भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई हैं. आप आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

14 December, 2025

New OTT Releases: अगर आप घर पर रहकर OTT पर कुछ नया और मजेदार देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई हैं. ये एक्शन, सस्पेंस, कॉमेडी और दिल छू लेने वाले कंटेंट से भरपूर हैं. यानी इस हफ्ते आपको फैमिली एंटरटेनमेंट से लेकर क्राइम थ्रिलर और स्पोर्ट्स ड्रामा तक, सब कुछ मिलने वाला है.

Wake Up Dead Man

नाइव्स आउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म Wake Up Dead Man एक दमदार मिस्ट्री-क्राइम थ्रिलर है. इस नेटफ्लिक्स मूवी में डेनियल क्रेग एक बार फिर स्पाई बेनुआ ब्लांक के रोल में नजर आ रहे हैं. कहानी न्यूयॉर्क के एक छोटे से गॉथिक चर्च में हुए मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी ये फिल्म मिस्ट्री लवर्स के लिए परफेक्ट है.

Saali Mohabbat

राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप स्टारर साली मोहब्बत एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर है. ये कहानी एक छोटे शहर की महिला की है. उसकी शादी में तूफान तब आता है, जब वो अपने कज़िन से जुड़े एक डबल मर्डर केस में फंस जाती है. फिल्म रिश्तों, भरोसे और क्राइम के बीच की बारीक लाइन को शानदार तरीके से दिखाती है. आप इस शो को ZEE5 पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी Ranveer Singh और Akshay Khanna की Dhurandhar, मगर करना पड़ेगा इंतज़ार

Single Papa

अगर हल्की-फुल्की कहानी देखना चाहते हैं, तो सिंगल पापा एक बढ़िया ऑप्शन है. कुणाल खेमू, मनोज पाहवा और प्राजक्ता कोली स्टारर ये वेब सीरीज एक तलाकशुदा शख्स की कहानी है, जो एक बच्चे को गोद लेने का फैसला करता है. ये फैसला उसकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देता है. आप इस लाइट कॉमेडी ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Percy Jackson and the Olympians 2

पहले सीजन के बाद अब पर्सी जैक्सन का दूसरा सीजन आ चुका है, जो और ज्यादा थ्रिल लेकर आया है. इस बार पर्सी को अपने दोस्त ग्रोवर को बचाने, गोल्डन फ्लीस को ढूंढ़ने और कैंप हाफ-ब्लड को खत्म होने से बचाने का काम मिला है. ये सीजन रिक रिओर्डन की किताब ‘द सी ऑफ मॉनस्टर’ पर बेस्ड है. ये शो जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुका है.

Man vs Baby

रोवन एटकिंसन एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मैन वर्सेज बेबी’ में वो ट्रेवर बिंगली के रोल में हैं. कहानी आगे तब बढ़ती है जब एक लग्ज़री पेंटहाउस की हाउस सिटिंग में वो अचानक एक बच्चे की जिम्मेदारी में फंस जाता है. आप इस कॉमेडी शो को फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

Real Kashmir Football Club

सोनी लिव की 8 एपिसोड की स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज कश्मीर के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की रीयल स्टोरी से इंस्पायर है. मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और मानव कौल स्टारर ये शो दिखाता है कि कैसे एक कश्मीरी पंडित और कश्मीरी मुस्लिम मिलकर फुटबॉल में अपनी नई पहचान बनाते हैं.

यह भी पढ़ेंः Dhurandha की कहानी से कहीं ज्यादा बड़ा है Pakistan की ‘लियारी’ का इतिहास, आप भी जानें अनकही दास्तान?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?