Home खेल KKR IPL 2024: ‘वो दरवाजा अब बंद हो गया है’, सुनील नारायण ने किया टी20 वर्ल्ड कप में वापसी से इन्कार

KKR IPL 2024: ‘वो दरवाजा अब बंद हो गया है’, सुनील नारायण ने किया टी20 वर्ल्ड कप में वापसी से इन्कार

by Live Times
0 comment
KKR IPL 2024: Premier League 2024

KKR IPL 2024: Premier League 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नारायण आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की संभावना से इनकार किया है.

23 April, 2024

KKR IPL 2024: नारायण ने रिटायरमेंट के फैसले को वापस लेने से इनकार करते हुए कहा कि वो दरवाजे अब बंद हो चुके हैं. पैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिये आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद उन्होंने पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टी20 लीग पर फोकस किया था. हालांकि आईपीएल (IPL 2024) के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से नारायण को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपना फैसला बदलने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है.

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नारायण का बयान

सुनील नारायण (Sunil Narine) ने कहा कि फैसले को लेकर उन्होंने मन बना लिया है और वे घर पर बैठकर टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम की हौसला अफजाई करेंगे. 2012 से केकेआर टीम का अहम हिस्सा रहे नारायण मौजूदा आईपीएल सीजन (IPL 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उन्होंने 286 रन बनाए हैं जिसमें पिछले हफ्ते राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद शतक भी शामिल है. वहीं गेंद से भी कमाल दिखाते हुए ऑफ स्पिनर नारायण ने 22.11 की औसत और 7.10 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं. वे केकेआर (Kolkata Knight Riders) की तरफ से विकेट लेने के मामले में आंद्रे रसेल और हर्षित राणा के साथ संयुक्त तौर पर पहले नंबर पर है.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?