Home खेल टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला, विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल

टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला, विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल

by Nishant Pandey
0 comment
टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला, विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल- Live Times

AFG vs NZ: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ न्यूजीलैंड कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं.

06 September, 2024

AFG vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) और श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ (Rangana Herath) न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं. विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ भारत (India) में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का साथ देंगे. न्यूजीलैंड भारत में श्रीलंका (Sri Lanka) जाने से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगा. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा.

रंगना हेराथ को गेंदबाजी कोच किया गया नियुक्त

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वहीं, विक्रम राठौड़ केवल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम के साथ रहेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने का एलान अपनी वेबसाइट पर की.

हेड कोच गैरी स्टीड ने जताई खुशी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हम रंगना और विक्रम को टेस्ट ग्रुप में शामिल करके काफी उत्साहित हैं. दोनों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत सम्मान दिया जाता है. मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी वास्तव में उनसे सीखने के मौके का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?