16 February 2024
हांगकांग को हराकर टीम ने हासिल किया मैडल
भारतीय की महिला बैडमिंटन टीम ने आज क्वार्टर फाइनल में हांगकांग पर 3-0 से जीत हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (BATC) में अपना पहला पदक पक्का किया। महिला बैडमिंटन टीम ने चीन को हराकर ग्रुप जोड़ी में पीवी सिंधू, अस्मिता चालिहा, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने ये शानदार जीत अपने नाम की है। आपको बता दें ये जोड़ी 2 बार ओलंपिक पदक विजेता रह चुकी है। चोट की वजह से लंबे समय बाद बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने वापसी की है। इसके बाद अश्विनी और तनीषा की फीमेल ग्रुप जोड़ी ने येयुंग एनगा टिंग और येयुंग पुई लैम को 35 मिनट में 21-10, 21-14 से हराया और भारत की बढ़त दोगुनी की।
कोच ने की तारीफ
टीम के साथ मौजूद पूर्व नेशनल कोच विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि- ये महिला टीम के लिए एक सहज रिजल्ट है। मैं उनके प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हूं।’ टीम के कोच ने आगे कहा- ‘थोड़ा बहुत ड्रिफ्ट था जिसके कारण शुरू में शटल को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि ड्रिफ्ट की वजह से शटल बाहर जा रही थी। ड्रिफ्ट के कारण एक कोने से मुश्किल होने के कारण सिंधू को थोड़ा जूझना पड़ा लेकिन इसका परिणाम अच्छा रहा। अब हम सेमीफाइनल में हैं।’ आपको बता दें कि अब भारतीय महिला बैडमिंटन टीम का मुकाबला जापान और चीन के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें