16 February 2024
10-10 लाख का दिया जाएगा मुआवज़ा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर की फैक्टरी में आग लगने की घटना में मरने वालो के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवज़ा देने का ऐलान किया है। सीएम ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया। सीएम ने कहा कि ”मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है। हम मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो दो लोग मामूली रूप से झुलसे हैं उन्हें 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, उन्हें दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।”
सीएम ने कहा कि आग की वजह से आस-पास की जिन दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी सरकार की नीति के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ”मैं दमकल की गाड़ियों के पहुंचने में हुई कथित देरी और इस क्षेत्र में फैक्टरी कैसे चल रही थी, इसकी जांच के भी निर्देश दूंगा।”
आपको बता दें कि दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्टरी में विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
