Home Sports साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का अहंकार! 27 साल बाद जीती WTC ट्रॉफी

साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का अहंकार! 27 साल बाद जीती WTC ट्रॉफी

by Sachin Kumar
0 comment
South Africa defeated Australia win WTC 2025 trophy

WTC 2025 : ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका एडन मार्क्रम रही और उन्होंने शतकीय पारी खेली.

WTC 2025 : वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) की विजेता टीम का फैसला हो चुका हैं और 27 साल के इंतजार को खत्म करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. वहीं, कप्तान टेंबा बावुमा ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी का खिताब जीताकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछे करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्क्रम की रही और उन्होंने 136 रनों की शानदार पारी खेली.

एडन मार्क्रम ने किया AUS को पस्त

आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान कप्तान टेंबा बावुमा की शर्तों पर खरा उतरते हुए कगिसो रबाडा ने पांच विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 212 रनों पर सिमटा दिया. लेकिन ट्रायल रनों को पूरा करने के लिए साउथ अफ्रीका सिर्फ 138 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 207 रन बना दिए और विरोधी टीम को 282 रनों का टारगेट दिया. एक पल ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार आसानी से ट्रॉफी जीत ले जाएगी. लेकिन इस दौरान एडन मार्क्रम ने कमाल कर दिया और शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया.

किस टीम को कितने मिले?

  • दक्षिण अफ्रीका (पहला स्थान): 30 करोड़.
  • ऑस्ट्रेलिया (दूसरा स्थान): 18 करोड़.
  • भारत (तीसरा स्थान ): 12 करोड़.
  • न्यूजीलैंड (चौथा स्थान ): 10 करोड़.
  • इंग्लैंड (पांचवां स्थान ): 8 करोड़.
  • श्रीलंका (छठा स्थान): 7 करोड़.
  • बांग्लादेश (सातवां स्थान): 6 करोड़.
  • वेस्ट इंडीज (आठवां स्थान): 5 करोड़.
  • पाकिस्तान (नौवां स्थान): 4 करोड़.

नामुमकिन लक्ष्य को किया प्राप्त

इस मैच में शुरुआती दो पारियों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा था और उस वक्त क्रिकेट फैंस भी कहने लगे थे कि इस खिताब को ऑस्ट्रेलिया से जीतकर ले जाएगी. लेकिन क्रिकेट ने एक फिर साबित कर दिया कि वह अनिश्चितताओं का खेल है और यह इस दक्षिण अफ्रीका पर कारगर साबित हो रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में करीब 212 रन बना दिए और दक्षिण अफ्रीका को 138 रनों पर ही सिमटा दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की लीड मिली और जब दूसरी ऑस्ट्रेलिया खेलने आई तो उसने 207 बना दिए. कुलमिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने विरोधी टीम को 282 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, इस नामुमकिल टारगेट का पीछे करते हुए एडन मार्क्रम की शतकीय पारी के बदौलत ने साउथ अफ्रीका ने 27 साल ट्रॉफी को जीत लिया.

यह भी पढ़ें- ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00