Home Top News ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान

ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान

by Live Times
0 comment
ICC New Rule

ICC New Rule : ICC ने कैच को लेकर बड़ा बदलाव किया है जो इस महीने से ही लागू किया जाएगा. बाउंड्री के पास हवा में गेंद को दो बार छूकर पकड़े गए कैच को अब मान्य नहीं माना जाएगा.

ICC New Rule : क्रिकेट के दुनिया में दर्शकों को न केवल लोगों को चौके-छक्के बल्कि शानदार कैच को भी खूब पसंद किया जाता है. बाउंड्री पर लिए गए कैच तो दर्शकों को उठने पर मजबूर कर देते हैं. इस कड़ी में ICC ने कैच को लेकर बड़ा बदलाव कर दिया है. जहां एक ओर फील्डर हवा में गेंद को उछलते हैं और बाउंड्री के अंदर जाकर फिर वापस कैच को पकड़ते हैं. लेकिन अब ऐसे कैच पर ICC ने लगाम लगा दी है. इस बदलाव को इसी महीने सले लागू किया जाएगा.

क्या है नया नियम ?

नए नियम की मानें तो अब से कोई भी फील्डर अगर बाउंड्री के बाहर रहकर हवा में रहते हुए गेंद को दो या उससे ज्यादा बार उछालता है तो वह कैच वैध नहीं माना जाएगा, बल्कि इसे छक्का के रूप में माना जाएगा. यानी अब फील्डर बाउंड्री के बाहर हवा में उछलकर गेंद को बार-बार टच नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढें: IND vs ENG Test Cricket : विराट कोहली को संन्यास से रोका जा सकता था… रवि शास्त्री का बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव का कैच एक बार फिर चर्चा में

वहीं, इस नियम के बदलाव के बाद से ही टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बाउंड्री लाइन पर लिया गए कैच को लेकर भी खूब चर्चा चल रही है. हालांकि, सूर्यकुमार का वह कैच नियम के अनुसार था. उन्होंने बाउंड्री लाइन के बाहर गेंद को दो बार हवा में ही टच नहीं किया था.

वनडे के नियमो में भी बदलाव

आपको बता दें कि ICC ने न केवल कैचिंग के नियमों में बदलाव किया है बल्कि वनडे मैच के भी एक नियम में भी बदलाव किया है. वनडे मैच में अब दो नई गेंदों के नियम में भी बदलाव हुआ है. अब 50 ओवर की पारी के पहले 34 ओवर तक दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा जो हमेशा से ही होता आया था. लेकिन 35वें ओवर से फील्डिंग टीम को इन दो गेंदों में से एक गेंद का चुनाव करना होगा और पारी के बचे हुए 16 ओवर उसी एक गेंद से फेंकने होंगे.

यह भी पढें: मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश से कनेक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?