WWE Smackdown : डब्लूडब्लूई ने हाल ही में कई खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. इसके साथ ही कई रेसलर रिंग में नहीं दिखेंगे और यही वजह है कि उनके फैंस काफी नाराज हो रहे हैं.
WWE Smackdown : डब्लूडब्लूई के पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन में कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. रेसलिंग की दुनिया में कई सालों से होता आ है रहा कि एक बार में कई प्लेयर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करके विदाई कर दी गई. इसी बीच हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनको WWE ने बीते पांच सालों में दो बार रिलीज किया गया.
ब्रॉन स्ट्रोमैन
WrestleMania 41 के पहले एपिसोड में जेकब फाटू का ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मुकाबला था. इस दौरान जेकब ने ब्रॉन को हरा दिया. इसके बाद जेकब ने कई सारे शोज जीते और एलए नाइट को हराकर जहां नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए तो वहीं ब्रॉन को कंपनी से रिलीज कर दिया गया. इससे पहले भी जून 2021 में स्ट्रोमैन रिलीज किए जा चुके हैं और उनको सितंबर 2022 में एक बार फिर साइन किया गया था. अब देखना होगा कि वह दोबारा कब वापसी करते हैं.

यह भी पढ़ें- दुनिया की टॉप-5 महिला रेसलर जिन्होंने WWE में बनाया दबदबा, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल
डकोटा काई
साल 2022 में डकोटा काई को भी रिलीज कर दिया गया था और वह मेनिस्कस सर्जरी कराने के बाद अगस्त 2024 में एक बार वापसी की. उनको नई विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्केरिया के खिलाफ लड़ने का मौका मिला लेकिन वह इस मुकाबले में असफल रहीं. उनका आखिरी मुकाबला 17 मार्च, 2025 को आईवी नाइल के खिलाफ हुआ था जिसमें भी वह हार गईं थीं. लेकिन अब उन्हें फिर रिलीज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेडं ने किए फोटो शेयर तो, फैंस ने कसा तंज, बोले- RJ Mahvash से सीखो
द ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेजार
WWE ने द ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेजार को 7 फरवरी, 2025 को रिलीज कर दिया गया था. उनके साथ ही पॉल एलरिंग को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वह ही इस ग्रुप का एक समय नेतृत्व करते थे. इसी वजह से ही कैरियन क्रॉस ग्रुप का रेसलिंग से अंत हो गया था. एकम और रोजर को इससे पहले साल 2020 में भी रिलीज कर दिया गया था. अब यह देखना होगा कि उनकी वापसी कब होती है. हालांकि, फैंस ने इसको एक तरह तानाशाही बोला और उन्होंने कहा कि WWE के इस फैसले से वह काफी नाराज हैं.

यह भी पढ़ें- WWE Smackdown : फैमस रेसलर के WWE छोड़ने पर Charlotte Flair हुईं भावुक, कहा- महीनों और लंबी…
