Cricket News : इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 जून को होने वाला है. इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि वह एक संतुलित गेंदबाज हैं.
Cricket News : भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में विरोधी टीम को हिलाकर रख दिया है. इसके अलावा उनकी खतरनाक गेंदबाजी का कारण उनका बॉलिंग एक्शन भी है जिसे समझने में बल्लेबाज को काफी कंन्फ्यूजन होता है. तेज गेंदबाज कई दफा बल्लेबाजों को चकमा देकर आउट भी कर देते हैं. जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन डिलिवरी स्ट्राइड को लेकर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने जमकर प्रशंसा की है. साथ ही ब्रॉड ने बुमराह की तुलना विश्व क्रिकेट में सबसे संतुलित डिलीवरी स्ट्राइड के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ (Glenn McGrath) से की है.
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में संतुलन
एक पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि जब जसप्रीत बुमराह दौड़ते हुए आते हैं तो लगता है कि 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे हैं लेकिन जब गेंद फेंकते हैं तो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार होती है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने जब शोएब अख्तर का सामना किया तो वह उस वक्त 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए आते हैं. आपको बताते चलें कि इस पॉडकास्ट में ब्रॉड के अलावा जोश बटलर भी शामिल थे. उन्होंने इंटरव्यू देते हुए बताया कि बुमराह बहुत संतुलित गेंदबाज हैं, उनके रनअप में एक छोटा-सा स्ट्राइड पैटर्न है और यही वजह है कि स्टाइड के साथ बैलेंस करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं ग्लेन मैकग्राथ को देखता हूं जिनके पास सबसे ज्यादा संतुलन डिलीवरी स्ट्राइड था और वर्तमान में यह कारनामा जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव ने फिर उड़ाया सोशल मीडिया पर गर्दा! अपनी मंगेतर संग फोटो किए शेयर, फिर करने पड़े डिलीट
बुमराह कर लेंगे सभी विकेट हासिल
इंग्लैंड दौरे पर पहुंचा भारतीय टीम का हिस्सा जसप्रीत बुमराह नहीं है और न ही वह कोई टेस्ट मुकाबला खेलने वाले हैं. बता दें कि साल 2023 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास लेने से पहले 167 टेस्ट मुकाबले में 604 विकेट हासिल कर लिए थे. इसी बीच ब्रॉड ने कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुमराह खेलते हैं तो सभी विकेट हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनका खेल बहुत बढ़िया था, जब आखिरी ओवर में कोंस्टास और ख्वाजा के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया था और उस वक्त दहाड़ रहे थे. ब्रॉड ने निश्चित रूप से वह भावना है तो हर तेज गेंदबाज में वह भावना होनी चाहिए. इसके अलावा बुमराह के बराबर पावर के मामले में कोई हुआ तो वह विराट कोहली युग था जिसने दुनिया को चौंकाने का काम किया.
यह भी पढ़ें- क्या एक टीम में खेलेंगे भारत-पाक के क्रिकेटर? यॉर्कशायर ने ऋतुराज के बाद पाक के इस खिलाड़ी को किया शामिल