Home Latest क्या एक टीम में खेलेंगे भारत-पाक के क्रिकेटर? यॉर्कशायर ने ऋतुराज के बाद पाक के इस खिलाड़ी को किया शामिल

क्या एक टीम में खेलेंगे भारत-पाक के क्रिकेटर? यॉर्कशायर ने ऋतुराज के बाद पाक के इस खिलाड़ी को किया शामिल

by Jiya Kaushik
0 comment
Cricket Update: क्या भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी उतरेंगे एक साथ मैदान में? जानिए पूरा शेड्यूल और प्लान.

Cricket Update: क्या भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी उतरेंगे एक साथ मैदान में? जानिए पूरा शेड्यूल और प्लान.

Cricket Update: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों देशों के खिलाड़ी सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप जैसे आयोजनों में आमने-सामने आते हैं. इस बीच यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को टीम में शामिल किया है. क्या इससे दोनों खिलाड़ी एक ही टीम में साथ खेलते दिखेंगे? आइए जानते हैं पूरा मामला.

ऋतुराज गायकवाड़ का यॉर्कशायर से जुड़ना

10 जून 2025 को यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने आधिकारिक रूप से भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी टीम में शामिल करने की घोषणा की थी. 28 वर्षीय ऋतुराज इंग्लैंड में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यॉर्कशायर जैसा बड़ा क्लब उनके लिए एक शानदार मौका है और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते हैं. ऋतुराज क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-1 के 5 मुकाबलों और 5 अगस्त से शुरू हो रहे वनडे कप में खेलेंगे.

पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक की एंट्री

ऋतुराज के टीम से जुड़ने के एक हफ्ते बाद ही यॉर्कशायर क्लब ने पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी. 25 वर्षीय अब्दुल्ला इंग्लैंड अगले हफ्ते पहुंचेंगे और रॉथ्से काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा वह टी20 ब्लास्ट के अंतिम चार लीग मुकाबलों में भी टीम का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने टीम से जुड़ने पर उत्साह जताया और कहा कि वे नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच के लिए तैयार हैं.

क्या दोनों खिलाड़ी साथ खेलेंगे?

हालांकि दोनों खिलाड़ियों को यॉर्कशायर ने टीम में शामिल किया है, लेकिन ऋतुराज और अब्दुल्ला एक साथ मैदान पर नहीं उतरेंगे. ऋतुराज को जहां काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए चुना गया है, वहीं अब्दुल्ला शफीक को टी20 ब्लास्ट और कुछ काउंटी मैचों के लिए टीम से जोड़ा गया है. इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों की सीधी साझेदारी या संयुक्त खेल देखने को नहीं मिलेगा.

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर प्रदर्शन

ऋतुराज ने अब तक भारत के लिए 6 वनडे मैचों में 115 रन और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 633 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 2632 रन और 86 लिस्ट ए मुकाबलों में 4324 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट में उनके नाम 150 मैचों में 4996 रन हैं. यह आंकड़े उनके अनुभव और फॉर्म को दर्शाते हैं, जो यॉर्कशायर के लिए उपयोगी हो सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर रोमांचक जरूर है, लेकिन फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ और अब्दुल्ला शफीक एक ही टीम में एक साथ खेलते नजर नहीं आएंगे. दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग फॉर्मेट्स और समय के लिए यॉर्कशायर क्लब में शामिल किया गया है. बावजूद इसके, यह घटनाक्रम यह जरूर दर्शाता है कि क्रिकेट सीमाओं से परे एक साझा मंच बन सकता है, जहां प्रतिभा को सराहा जाता है.

यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन के लिए साथ खेलने वाला प्लेयर ही बन गया प्रेरणा, बता दिया किस चीज ने किया इम्प्रेस

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00