अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले पायलट सुमित सभरवाल का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक भी शामिल हुए.
Last Rites of Sumeet Sabharwal: अहमदाबाद प्लेन हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों का जख्म काफी गहरा है. इस दुर्घटना में हवाई जहाज के कैप्टन सुमित सभरवाल की भी जान गई थी और मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट सुमित सभरवाल का नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई में दुनिया को अलविदा कहने वाले सुमित सभरवाल को उनके पिता ने भावभीनी विदाई दी. अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद से मुंबई लाए गए सभरवाल के पार्थिव शरीर के कुछ घंटे बाद ही परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उपनगर चकला में एक विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि 56 वर्षीय अनुभवी पायलट का अंतिम संस्कार करने के बाद उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य सुबह करीब 11.15 बजे श्मशान घाट से घर लौट गए. मंगलवार सुबह विमान से सभरवाल के पार्थिव शरीर को लेकर एक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचा और परिवार के सदस्यों द्वारा पवई इलाके में जल वायु विहार स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. सभरवाल के दोस्त, परिजन तथा स्थानीय निवासी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पहुंचे. बिजनेसमैन निरंजन हीरानंदानी के साथ ही स्थानीय विधायक दिलीप पांडे भी पायलट सुमित सभरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
प्लेन क्रैश में गई थी जान
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 दुर्घटना का शिकार हुआ था. इस विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और सिर्फ एक यात्री ही जिंदा बचा था. सुमित सभरवाल का 8,200 घंटे का अनुभव भी कमाल का था जो कई संदेह पैदा कर रहा है कि विमान में ही कोई खराबी रही होगी.
क्लाइव कुंदर भी थे मौजूद
एयर इंडिया के विमान AI-171 में पायलट सुमित सभरवाल के साथ ही फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी मौजूद थे. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे प्लेन उड़ाने का अनुभव था. इस घटना से न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में शोक और मातम पसर गया. दुनिया के कई देशों के तमाम बड़े नेताओं ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना दीं. इस घटना की जांच की जा रही है और माना जा रहा है कि उसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा. बॉलीवुड सितारों और राजनीतिक नेताओं से लेकर क्रिकेट जगत के कई नेताओं ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने पोस्ट करके घटना पर दुख जताया और कहा कि इसकी जांच जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Namo Bharat ने घटाया प्रीमियम क्लास का किराया, अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर होगा और किफायती